भद्र घाट की आधी-अधूरी सफाई नौजर घाट पर बिखरी है गंदगी
पटना : छठ पूजा के बाद प्रभात खबर ने गंगा घाटों पर बिखरी गंदगी को लेकर लगातार अभियान चलाया, तो निगम प्रशासन की नींद खुली और घाटों की साफ-सफाई शुरू की गयी. हालांकि, अब भी कुछ घाटों की आधी-अधूरी सफाई ही की गयी है. पेश है रिपोर्टनौजर घाट : यह घाट भी पटना सिटी अंचल […]
पटना : छठ पूजा के बाद प्रभात खबर ने गंगा घाटों पर बिखरी गंदगी को लेकर लगातार अभियान चलाया, तो निगम प्रशासन की नींद खुली और घाटों की साफ-सफाई शुरू की गयी. हालांकि, अब भी कुछ घाटों की आधी-अधूरी सफाई ही की गयी है. पेश है रिपोर्टनौजर घाट : यह घाट भी पटना सिटी अंचल में स्थित है. इस घाट पर बिखरी गंदगी से संबंधित खबर प्रभात खरब ने दो दिन पहले भी प्रमुखता से प्रकाशित की थी. इसके बावजूद निगम प्रशासन की नींद नहीं खुली. गुरुवार को भी नौजर घाट पर चारों तरफ गंदगी बिखरी पड़ी थी. इससे घाट की नारकीय स्थिति बनी हुई थी.
भद्र घाट
नगर निगम के पटना सिटी अंचल क्षेत्र में स्थित भद्र घाट, जहां रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग स्नान करने पहुंचते हैं. इस घाट पर निगम के सफाईकर्मी गुरुवार की सुबह सफाई करने पहुंचे, लेकिन आधी-अधूरी सफाई कर छोड़ दिया. घाट की स्थिति यह थी कि सीढ़ी पर झाड़ू लगा कर साफ किया गया, जिससे सीढ़ी पर कचरा नहीं दिखा. वहीं, गंगा किनारे अब भी गंदगी बिखरी हुई थी. ऐसी स्थिति इसलिए है क्योंकि वरीय अधिकारियों द्वारा मॉनीटरिंग नहीं की जा रही है.