जज बनी सिविल कोर्ट के चपरासी की बेटी जुली कुमारी

पटना : अपने पिता का ख्वाब पूरा करते हुए बेटी ने सफलता की ऊंची उड़ान भरी है. भागलपुर के टीएनबी लॉ कॉलेज से वर्ष 2011 में कानून की डिग्री हासिल करनेवाली भागलपुर के मायागंज मोहल्ला निवासी जूली के पिता जगदीश साह सिविल कोर्ट में चपरासी थे. वह वर्ष 2013 में सेवानिवृत्त हो चुके हैं. फिलहाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2017 10:43 AM

पटना : अपने पिता का ख्वाब पूरा करते हुए बेटी ने सफलता की ऊंची उड़ान भरी है. भागलपुर के टीएनबी लॉ कॉलेज से वर्ष 2011 में कानून की डिग्री हासिल करनेवाली भागलपुर के मायागंज मोहल्ला निवासी जूली के पिता जगदीश साह सिविल कोर्ट में चपरासी थे. वह वर्ष 2013 में सेवानिवृत्त हो चुके हैं. फिलहाल गंभीर बीमारी से पीड़ित पिता पिछले एक सप्ताह से जवाहरलाल नेहरू भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं.

उनकी बीमारी से दुखी परिजन के चेहरे पर खुशी देखी गयी, जब उन्हें 29 वीं न्यायिक सेवा परीक्षा में जुली कुमारी के सफल होने की सूचना मिली. घरवालों में खुशी है कि चपरासी की नौकरी करते हुए जगदीश साह ने बेटी को पढ़ा-लिखा कर इस काबिल बनाया कि उसकी बेटी आज जज बन गयी. जुली के पिता हालत ज्यादा खराब होने के कारण बोल नहीं पाते. चिकित्सकों ने भी परिजनों को उनसे बात करने से मना किया है. इस कारण बेटी के जज बनने की खबर भी उन्हें नहीं दी जा सकी है. जुली के मुताबिक, वह गवर्नमेंट हाईस्कूल से वर्ष 2004 में मैट्रिक की परीक्षा पास की थी. इसके बाद झुनझुनवाला कॉलेज से उच्च शिक्षा हासिल करने के बाद टीएनबी लॉ कॉलेज से कानून की डिग्री हासिल की.

Next Article

Exit mobile version