जदयू ने तेजस्वी की फोटो जारी कर लालू को घेरा

जदयू-राजद के बीच छिड़ा ‘फोटो वार’ पटना : जदयू व राजद में अब ‘फोटो वार’ शुरू हो गया है. शुक्रवार को दोनों दलों के नेताओं ने एक-दूसरे से जुड़ी तस्वीरें मीडिया को जारी की और आरोप लगाये. जदयू ने जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की एक युवती के साथ फोटो जारी की, वहीं, राजद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2017 6:03 AM

जदयू-राजद के बीच छिड़ा ‘फोटो वार’

पटना : जदयू व राजद में अब ‘फोटो वार’ शुरू हो गया है. शुक्रवार को दोनों दलों के नेताओं ने एक-दूसरे से जुड़ी तस्वीरें मीडिया को जारी की और आरोप लगाये. जदयू ने जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की एक युवती के साथ फोटो जारी की, वहीं, राजद ने भी जदयू के मुख्य प्रवक्ता के बेटे की तस्वीर जारी की है और वरीय नेताओं पर आरोप लगाये. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद और उनके बेटे खुद शराब का सेवन करते हैं और आरोप दूसरे
पर लगाते हैं
जदयू ने तेजस्वी की….
वे अपना व अपने बेटे और जदयू प्रवक्ताओं की खून की जांच करवा लें, दूध का दूध और पानी का पानी साफ हो जायेगा. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की एक युवती के साथ फोटो में शराब की बोतल भी है. इस पर वे क्या कहेंगे? क्या यही संस्कार लालू प्रसाद ने उन्हें दिया है? उन्होंने कहा कि अपने आपको बिहार का आइडियल यूथ आइकॉन कहलाते हैं. वे बतायेंगे कि कम उम्र में कैसे अरबों की संपत्ति अर्जित की जाती है. उन्होंने कहा, लालू प्रसाद को छोड़ेंगे नहीं, जहां तक जायेंगे उनका पीछा करते रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version