14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : 27 जिलों के एक-एक स्कूल में कृषि की होगी पढ़ाई

योजना : शिक्षा विभाग ने स्कूलों का किया चयन, 2018 से इंटर साइंस के छात्रों को मिलेगी सुविधा पटना : राज्य के 27 जिलों के एक-एक स्कूल में अगले साल (सत्र 2018-20) से इंटरमीडिएट साइंस में कृषि की भी पढ़ाई शुरू होगी. इसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी जिलों में एक-एक स्कूलों का चयन कर […]

योजना : शिक्षा विभाग ने स्कूलों का किया चयन, 2018 से इंटर साइंस के छात्रों को मिलेगी सुविधा
पटना : राज्य के 27 जिलों के एक-एक स्कूल में अगले साल (सत्र 2018-20) से इंटरमीडिएट साइंस में कृषि की भी पढ़ाई शुरू होगी. इसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी जिलों में एक-एक स्कूलों का चयन कर लिया है, जहां कृषि की पढ़ाई शुरू हो सकेगी. इसके लिए शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. राज्य के 11 जिलों में 2015 में ही एक-एक स्कूलों में कृषि की पढ़ाई शुरू की जा चुकी है.
कृषि रोडमैप (2017-22) को देखते हुए राज्य सरकार सभी जिलों के एक-एक स्कूलों में पढ़ाई शुरू करना चाहती है. 2018 से राज्य के सभी जिलों के एक-एक स्कूलों में कृषि की पढ़ाई शुरू हो सकेगी. इंटरमीडिएट साइंस के छात्र-छात्राएं कृषि को गणित, विज्ञान के साथ एक विषय के रूप में रख सकेंगे. राज्य सरकार ने 2015 से ही पटना, गया, वैशाली, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सुपौल, पूर्णिया, कटिहार, जमुई और मुंगेर के एक-एक प्लस टू स्कूलों में आईएससी में कृषि की पढ़ाई करवा रही है.
जिलों के इन स्कूलों में शुरू होगी पढ़ाई
अररिया : प्लस टू लालजी उच्च विद्यालय रानीगंज
अरवल : जीए उच्च विद्यालय, अरवल
औरंगाबाद : अनुग्रह इंटर विद्यालय, औरंगाबाद
बांका : सूर्य नारायण सिंह प्लस टू विद्यालय मोहनपुर
बेगूसराय : बीपी इंटर स्कूल, बेगूसराय
भागलपुर : आवासीय उच्च विद्यालय तुलसीपुर, जमुनियां
भोजपुर : हरवंश प्लस टू उच्च विद्यालय, चांदी
बक्सर : राज प्लस टू उच्च विद्यालय, डुमरांव
पूर्वी चंपारण : गोपाल साह प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय, मोतिहारी
गोपालगंज : वीएम उच्च विद्यालय, गोपालगंज
जहानाबाद : प्लस टू उच्च विद्यालय, हुलासगंज
कैमूर : रामदुलारी जगदीप प्लस टू उच्च विद्यालय, बछुआरा
खगड़िया : जेएनकेटी इंटर विद्यालय, खगड़िया
किशनगंज : प्लस टू रसल उच्च विद्यालय, बहादुरगंज
लखीसराय : राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय, हलसी
मधेपुरा : शिवनंदन प्रसाद मंडल प्लस टू विद्यालय, मधेपुरा
मधुबनी : रमा प्र.द.ज.उच्च माध्यमिक विद्यालय, जितवारपुर
नालंदा : रास बिहारी उच्च विद्यालय, नालंदा
नवादा : इंटर विद्यालय चंडीनावां, नादरीगंज
रोहतास : उच्च माध्यमिक विद्यालय, नासरीगंज
सहरसा : जिला स्कूल सहरसा
समस्तीपुर : आरएसबी इंटर विद्यालय, समस्तीपुर
सारण : राजकीय उच्च विद्यालय, छपरा
शेखपुरा : प्लस डीएम उच्च विद्यालय, शेखपुरा
शिवहर : गुदर जगदेव उच्च माध्यमिक विद्यालय, सोनौर सुल्तान
सीतामढ़ी : सीतामढ़ी उच्च विद्यालय, डुमरा
सीवान : वीएम उच्च विद्यालय, सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें