विवि में इसी साल होगा छात्र संघ का चुनाव
पटना. राज्य के विश्वविद्यालयों में इसी साल छात्र संघ का चुनाव होगा. राजभवन द्वारा गठित कमेटी ने इस दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी है. शुक्रवार को कमेटी के अध्यक्ष पटना विवि के कुलपति प्रो रासबिहारी सिंह की अध्यक्षता में राजभवन में बैठक हुई. बैठक में राजभवन ने दिल्ली विवि, बनारस हिंदू विवि और इलाहाबाद […]
पटना. राज्य के विश्वविद्यालयों में इसी साल छात्र संघ का चुनाव होगा. राजभवन द्वारा गठित कमेटी ने इस दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी है.
शुक्रवार को कमेटी के अध्यक्ष पटना विवि के कुलपति प्रो रासबिहारी सिंह की अध्यक्षता में राजभवन में बैठक हुई. बैठक में राजभवन ने दिल्ली विवि, बनारस हिंदू विवि और इलाहाबाद विश्वविद्यालय में होने वाले छात्र संघ के चुनावों की प्रक्रिया का अध्ययन करके रिपोर्ट देने को कहा है.
कमेटी अब इन विश्वविद्यालय से छात्र संघ चुनाव के नियमावली का भी अध्ययन करेगी.
साथ ही उसी अनुसार नियमावली तैयार करेगी. सूत्रों की माने तो कमेटी अगले 15 दिनों में एक्ट फाइनल कर लेगी और कुलाधिपति की सहमति ले ली जायेगी. छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद 15 से 20 दिन के अंदर चुनाव की प्रक्रिया भी पूरी कर ली जायेगी. इसके लिए राजभवन ने कमेटी को निर्देश दिया है कि वे उसी अनुसार तैयारी करें.