Advertisement
घर से बुला साथियों ने लुटेरे ब्लैकडॉग को मारी गोली
कदमकुआं थाने के मछुआटोली अबुलास लेन की घटना पटना : कदमकुआं थाने के मछुआटोली अबुलास लेन में शुक्रवार की देर शाम लूटेरे चिंकू उर्फ ब्लैक डॉग को उसके ही दो साथियों ने गोली मार दी.गोली की आवाज सुनकर इलाके में अफरातफरी का माहौल् कायम हो गया़ खून से लथपथ ब्लैकडॉग को घायल अवस्था में गंभीर […]
कदमकुआं थाने के मछुआटोली अबुलास लेन की घटना
पटना : कदमकुआं थाने के मछुआटोली अबुलास लेन में शुक्रवार की देर शाम लूटेरे चिंकू उर्फ ब्लैक डॉग को उसके ही दो साथियों ने गोली मार दी.गोली की आवाज सुनकर इलाके में अफरातफरी का माहौल् कायम हो गया़ खून से लथपथ ब्लैकडॉग को घायल अवस्था में गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उसे दो गोली मारी गयी है, जो उसके पेट में लगी है. इस मामले में उसके दो दोस्त नीरज कुमार (सैदपुर) व सूरज कुमार (अबुलास लेन) का नाम सामने आया है. ये दोनों भी अपराधी है और पहले भी जेल जा चुके है. ब्लैक डॉग भी लूट के केसों में जेल जा चुका है. बताया जाता है कि नीरज व सूरज कुछ दिन पहले जेल गये थे और हाल में ही जमानत पर रिहा हुए थे़ उन्हें इस बात शक था कि ब्लैक डॉग ने ही पुलिस मुखबिरी कर जेल भिजवाया था. इसके बाद दोनों उससे खफा थे और बदला लेने की फिराक में थे. लेकिन उन्होंने कभी भी यह जाहिर नहीं होने दिया कि उन लोगों को उससे किसी प्रकार की दुश्मनी है़
पकड़ने के लिए छापेमारी : ब्लैक डॉग का घर गायघाट में है. नीरज व सूरज दोनों दिन में उसके घर पर गये
और खाने-पिलाने के नाम पर अबुलास लेन ले आये. इसके बाद उसे पकड़ कर दो गोली मार दी. ब्लैक डॉग कुछ दूर भागा और फिर गिर गया. इसके बाद दोनों वहां से फरार हो गये. पुलिस भी सूचना मिलने पर पहुंच गयी और उसे लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी हालत खराब थी. इस मामले में नीरज व सूरज के खिलाफ कदमकुआं थाने में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement