पटना : डेंगू का कहर पटना में लगातार जारी है. अगमकुआं थानाध्यक्ष कामख्या नारायण सिंह समेत चार थानाध्यक्ष फिलहाल डेंगू से पीड़ित है और अस्पताल में एडमिट हो चुके है. गांधी मैदान थाने के तीन पुलिस पदाधिकारी भी डेंगू की चपेट में आ चुके है. इसके साथ ही कई कांस्टेबल को भी डेंगू हो गया है.
हालात ऐसी हो गयी है कि लगभग थाने का एक न एक पदाधिकारी या कांस्टेबल डेंगू या चिकनगुनिया से पीड़ित है. एसएसपी कार्यालय में तैनात कांस्टेबल बी के थापा भी चिकनगुनिया से पीड़ित हैं.