तेजस्वी को सुशील मोदी की नसीहत, कहा- पब्लिक लाइफ में ऐसी तस्वीरों से बचें

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशीलकुमार मोदी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पुत्र एवं पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को आज नसीहत देते हुए उन्हें पब्लिक लाइफ में अंतरंग तस्वीरों से बचने की नसीहत दी है. सुशील मोदी ने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के सेल्फी विवाद को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2017 5:01 PM

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशीलकुमार मोदी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पुत्र एवं पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को आज नसीहत देते हुए उन्हें पब्लिक लाइफ में अंतरंग तस्वीरों से बचने की नसीहत दी है. सुशील मोदी ने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के सेल्फी विवाद को लेकर पहली बार नसीहत वाला बयान दिया है.

गौरतलब हो कि शुक्रवार को जदयू ने तेजस्वी की एक युवती के साथ फोटो को जारी करते हुए उनके चरित्र पर सवाल उठाया था. सुशील मोदी से जब इस प्रकरण के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि महिला के साथ तेजस्वी की चित्र केवल सेल्फी नहीं बल्कि एक अंतरंग फोटो है. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में ऐसी तस्वीरों से बचना चाहिये. उन्होंने कहा कि भले ही वो इसे सेल्फी करार दे रहे हैं, लेकिन ये सेल्फी अंतरंगता को दर्शा रही है.सुशील मोदी ने कहा कि तेजस्वी सार्वजनिक जीवन में अंतरंगता से बचें और अगर किसी से उनका प्रेम या अंतरंगता है तो उसे कहें.

सवाल खड़ा करते हुए सुशील मोदी ने कहा कि जब कोई फैन किसी के साथ सेल्फी खींचता हैं तो इस तरह नजदीक आकर खींचता है क्या. उन्होंने कहा कि इस तरह की तस्वीरों से समाज में गलतसंदेश जाता है. उन्होंने कहा कि हम भी अपने सार्वजनिक जीवन में रोजाना फैन्स और महिला-पुरूष के साथ सेल्फी लेते हैं, लेकिन ऐसी अंतरंगता कहीं नहीं दिखती.

Next Article

Exit mobile version