बिहार : सत्ता का दुरुपयोग कर संपत्ति बनानेवालों की खैर नहीं : मोदी

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि प्रधानमंत्री ने अब बेनामी संपत्ति के खिलाफ बड़ी कार्रवाई का संकेत दिया है, जिससे कांग्रेस और राजद के नेताओं की बेचैनी ज्यादा बढ़ गयी है. केंद्र सरकार के भ्रष्टाचार विरोधी अभियान और नोटबंदी की सफलता का संदेश जनता तक पहुंचाने के लिए भाजपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2017 6:21 AM
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि प्रधानमंत्री ने अब बेनामी संपत्ति के खिलाफ बड़ी कार्रवाई का संकेत दिया है, जिससे कांग्रेस और राजद के नेताओं की बेचैनी ज्यादा बढ़ गयी है.
केंद्र सरकार के भ्रष्टाचार विरोधी अभियान और नोटबंदी की सफलता का संदेश जनता तक पहुंचाने के लिए भाजपा 8 नवंबर को कालाधन विरोधी दिवस मनाने जा रही है. बेनामी संपत्ति जब्त करने का सिलसिला तेज होनेवाला है. सत्ता का दुरुपयोग कर संपत्ति बनाने वालों को परिणाम तो भुगतना ही पड़ेगा.
श्री मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा है कि नोटबंदी वाले वित्तीय वर्ष 2016–17 के दौरान आयकर विभाग ने पिछले साल की तुलना में 40 फीसदी अधिक कालाधन बरामद किया और आयकर सर्वेक्षण में तीन गुना वृद्धि हुई.
एक साल में 13,736 करोड़ रुपये बरामद हुए. यह धन गरीबों के काम आयेगा. नोटबंदी को जन समर्थन मिला, लेकिन इसके फायदे लालू प्रसाद की समझ में नहीं आया. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि बागबानी और कृषि उत्पाद के सुरक्षित भंडारण के अभाव में हर साल लगभग 13,300 करोड़ रुपये की सब्जियां और फल बर्बाद होती है.
अटल जी के जन्मदिन पर भाजपा हर जिले में करेगी खेल का आयोजन : पटना. भाजपा प्रदेश क्रीड़ा प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी की बैठक रविवार को प्रदेश संयोजक कुंदन कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर प्रत्येक जिले में खेल का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में सोनू शर्मा, पंकज क्रांतिकारी, श्याम कुमार निगम, दिलीप कुमार सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version