11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : नाच के दौरान नशे में पूर्व मुखिया ने की फायरिंग, अधेड़ की मौत

वारदात : लोगों ने आरोपित के घर में बोला धावा, की तोड़फोड़ दानापुर : शाहपुर थाना क्षेत्र के चांदमारी निवासी व मुबारकपुर-रघुरामपुर पंचायत के पूर्व मुखिया जवाहर सिंह के आवास पर कार्तिक पूर्णिमा की रात गाना-बजाना का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसी दौरान शराब के नशे में पूर्व मुखिया जवाहर सिंह द्वारा अपनी लाईसेंसी […]

वारदात : लोगों ने आरोपित के घर में बोला धावा, की तोड़फोड़
दानापुर : शाहपुर थाना क्षेत्र के चांदमारी निवासी व मुबारकपुर-रघुरामपुर पंचायत के पूर्व मुखिया जवाहर सिंह के आवास पर कार्तिक पूर्णिमा की रात गाना-बजाना का कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
इसी दौरान शराब के नशे में पूर्व मुखिया जवाहर सिंह द्वारा अपनी लाईसेंसी राइफल से फायरिंग कर दी. इससे मौके पर मौजूद गांव के राज मिस्त्री रामजी राय (48) की मौत हो गयी. शव को लेकर पूर्व मुखिया अपने पुत्र व चालक के साथ फरार हो गया.
घटना की जानकारी होते ही रामजी राय के परिजनों ग्रामीणों ने रविवार की सुबह पूर्व मुखिया के घर पर हमला बोल दिया और तोड़-फोड़ करने लगे. ग्रामीणों ने पूर्व मुखिया के करीबी विनोद सिंह को बंधक बना कर शिव मंदिर में बंद कर दिया. डीएसपी कार्यालय से मात्र दो किमी घटनास्थल पर पहुंचने में डीएसपी को तीन घंटे लग गये. शाम में पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों से विनोद को मुक्त कराया. इसके बाद पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
वहीं, मृतक के पुत्र राजेश कुमार के बयान पर पूर्व मुखिया जवाहर सिंह, उसके पुत्र रंजन कुमार, चालक पिंटू व विनोद सिंह पर हत्या कर लाश गायब करने का मामला दर्ज किया गया है.
गांव में कैंप कर रही पुलिस
ग्रामीणों के उग्र रूप देखते हुए पुलिस गांव में कैंप कर रही है. देर शाम तक पुलिस रामजी राय का शव बरामद नहीं कर सकी थी.घटना के संबंध में मृतक की पत्नी मुन्नी देवी ने बताया कि शनिवार की रात करीब नौ बजे खाना खाने के बाद घर से गये थे. देर रात तक घर नहीं लौटे.
सुबह में ग्रामीणों ने सूचना दी कि पूर्व मुखिया जवाहर के घर हो रहे गाना बजाना के दौरान गोली लगाने से उनकी मौत हो गयी है. सूचना मिलने के बाद रोते-बिखलते हुए पूर्व मुखिया के घर पर गये, तो कोई नहीं था और चापाकल के पास खून गिरा हुआ था. मृतक के पुत्र राजेश रोते हुए बताया कि पूर्व मुखिया जवाहर ने शराब के नशे में मेरे पिता की गोली मार कर हत्या कर लाश को गायब कर दिया है. मृतक के पुत्र ने डीएसपी समेत पुलिस पर आरोप लगाया है कि वह पूर्व मुखिया को बचाने में लगी हुई है और अभी तक मेरे पिता का शव बरामद तक नहीं कर पायी है.
क्या कहना है पुलिस का
डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि पूर्व मुखिया जवाहर सिंह के आवास पर बीते रात गाना बजाना के दौरान फायरिंग में गोली लगाने से रामजी राय की मौत हो गयी है.उन्होंने बताया कि जख्मी रामजी को पूर्व मुखिया अपने पुत्र व चालक के साथ स्कॉर्पियो से सगुना मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गये थे.जहां पर चिकित्सक ने रामजी को मृत घोषित कर दिया.
इसके बाद पूर्व मुखिया शव को ठिकाने लगाने को लेकर अपने पुत्र व चालक के साथ फरार हो गया है. शव की बरामदगी को लेकर पूर्व मुखिया के पैतृक गांव समेत आसपास के इलाकों में छापेमारी जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें