समय कम है, सड़कों का निर्माण तेजी से कराएं
गुरुपर्व : समापन समारोह की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन, डीएम ने अधिकारियों को दिया निर्देश पटना सिटी : देखिए! समय कम है. ऐसे में पथ निर्माण विभाग बाईपास टेंट सिटी व कंगन घाट जाने वाली सड़क की मरम्मत कराए. इसके अलावा भी चिह्नित सड़कों पर कार्य कराना है. यह निर्देश विभाग के अभियंता को […]
गुरुपर्व : समापन समारोह की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन, डीएम ने अधिकारियों को दिया निर्देश
पटना सिटी : देखिए! समय कम है. ऐसे में पथ निर्माण विभाग बाईपास टेंट सिटी व कंगन घाट जाने वाली सड़क की मरम्मत कराए. इसके अलावा भी चिह्नित सड़कों पर कार्य कराना है. यह निर्देश विभाग के अभियंता को जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने दिया. जिलाधिकारी रविवार को बाईपास में बनायी जा रही टेंट सिटी का निरीक्षण करने व किसानों के बीच फसल मुआवजा राशि का वितरण करने पहुंचे थे. जिलाधिकारी ने टेंट सिटी के निर्माण में लगे लोगों को नवंबर तक कार्य पूरा करने का आदेश दिया. निरीक्षण के दरम्यान अवसान स्थल पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने व रंगाई- पुताई कराने का आदेश भी दिया गया.
जिलाधिकारी ने पार्किंग की योजना तैयार करने, यातायात की बारीकियों को ध्यान रख ट्रैफिक प्लान बनाने का निर्देश यातायात पुलिस अधीक्षक को दिया. जिलाधिकारी ने बताया कि तीस नवंबर तक प्रकाश पर्व के समापन समारोह से जुड़े अधिकांश कार्य को पूरा करा लिया जायेगा. दरअसल श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 350 वें प्रकाश पर्व के समापन व 351 वें गुरुपर्व के आयोजन को भव्य बनाने की तैयारी में प्रशासन कार्य करा रहा है.
जिलाधिकारी ने एसडीओ राजेश रौशन को स्थानीय नागरिकों के साथ नियमित तौर विचार-विमर्श कर उनका सहयोग लेने को कहा, जबकि डीसीएलआर को नियमित रूप से टेंट सिटी में आकर निरीक्षण करने व कृषकों को मुआवजा देने का निर्देश दिया.
जिलाधिकारी ने बताया कि गुरुपर्व के समापन समारोह को उत्कृष्ट बनाने हेतु जिला स्तर पर कार्य की प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा की जायेगी. कोषांग का गठन कर कार्य का ससमय निष्पादन कराया जायेगा.
मिल रहा फसल मुआवजा
डीएम ने बताया कि सौ एकड़ भूमि में टेंट सिटी व वाहन पार्किंग का निर्माण होगा. इसके लिए किसानों को प्रति एकड़ दो लाख 48 रुपये की दर से फसल मुआवजा दिया जा रहा है. अब तक 15 से अधिक किसानों को फसल मुआवजा राशि मुहैया करा दी गयी है.
बहुरेंगे मनोज कमलिया स्टेडियम के दिन
पटना सिटी : मंगल तालाब स्थित मनोज कमलिया स्टेडियम के बदहाली से जुड़ी शिकायत मिली थी, इसलिए निरीक्षण करने आये हैं. स्टेडियम को तीस नवंबर तक दुरुस्त करने का आदेश दिया गया है. यह बात जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने कही. जिलाधिकारी ने कहा कि स्टेडियम में लाईट, पानी व मैदान को दुरुस्त करने के साथ अन्य सुविधा खिलाड़ियों को उपलब्ध कराने को कहा गया है. स्टेडियम में 24 से 48 घंटे के अंदर बिजली की व्यवस्था करा दी जायेगी.
स्टेडियम में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा नहीं हो, इसके लिए एसडीओ राजेश रौशन को निगरानी कराने व कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.