पटना पुलिस ने नर्सों पर भांजी लाठियां, दर्जन भर के सिर में लगी चोट
पटना : बिहार विधानसभा का घेराव करने पहुंची नर्सों पर पुलिस ने लाठियां भांजी है. इस घटना में दर्जन भर से ज्यादा नर्सों के सिर फट गये हैं. बताया, जा रहा है सभी एएनएम अपनी मांगों को लेकर लगातार तीन दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रही थीं. उन्होंने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार […]
पटना : बिहार विधानसभा का घेराव करने पहुंची नर्सों पर पुलिस ने लाठियां भांजी है. इस घटना में दर्जन भर से ज्यादा नर्सों के सिर फट गये हैं. बताया, जा रहा है सभी एएनएम अपनी मांगों को लेकर लगातार तीन दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रही थीं. उन्होंने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन उन्हें मुख्यमंत्री से नहीं मिलवाया गया. उसके बाद गुस्से में सभी नर्सों ने विधानसभा घेराव का फैसला किया. विधानसभा का इलाका पूरी तरह प्रतिबंधित क्षेत्र में आता है, लेकिन उसके बावजूद भी उन्होंने वह वहां तक पहुंच गयीं. उसके बाद एएनएम और पुलिस वालों के साथ झड़प हुई और पत्थरबाजी शुरू हो गयी.
सोमवार दोपहर यानी आज नर्सों को रोकने पहुंची पुलिस पर कथित रूप से पत्थर फेंके गये. उसके बाद पुलिसकर्मियों ने नर्सों पर लाठी चार्ज कर दिया. बताया जा रहा है कि महिला पुलिस कर्मियों के रहने के बाद भी पुरुष पुलिसकर्मियों ने उनपर लाठियां चलायी. वहीं इस हंगामे और पथराव में कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है. अतिरिक्त पुलिस बल मंगाकर मामले को सुलझाया जा रहा है. इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है. गौरतलब हो कि नर्सें अपनी मांगों के समर्थन में सरकार के समक्ष प्रदर्शन कर रही हैं. उसी दौरान विधान सभा का घेराव करते वक्त यह घटना हुई है.
यह भी पढ़ें-
VIDEO वायरल, मुजफ्फरपुर में पंचायत के दौरान महिला से थूक चटवाने की सनसनीखेज घटना