तेजस्वी का नीतीश पर पलटवार, कहा- लालू यादव मर्द हैं, धोखेबाज नहीं

पटना :राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के छोटे पुत्र व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने साेमववार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं लालू प्रसाद का बेटा हूं. लालू प्रसाद मर्द हैं. सामने से वार करते हैं. वह धोखेबाज नहीं है. हमारे मुख्यमंत्री इधर-उधर पलटी मारते रहते हैं. लालू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2017 3:33 PM

पटना :राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के छोटे पुत्र व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने साेमववार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं लालू प्रसाद का बेटा हूं. लालू प्रसाद मर्द हैं. सामने से वार करते हैं. वह धोखेबाज नहीं है. हमारे मुख्यमंत्री इधर-उधर पलटी मारते रहते हैं. लालू प्रसाद ने कभी पलटी नहीं मारी है. किसी को धोखा नहीं दिया है. लालू प्रसाद ने हमेशा गरीबों और वंचितों के लिए काम किया. पूरे बिहार की जनता उन्हें अच्छी तरह से जानती है.

शराब माफिया के साथ सेल्फी लिये जाने के मामले से उपजे राजनीतिक विवाद पर पलटवार करते हुए कहा कि हमने किसी अपराधी के साथ तस्वीरें नहीं खिंचवाई.साथ ही कहा कि विरोधियों को लगता है कि हमारे बुरे दिन आ गये हैं. ऐसा नहीं है. यह संघर्ष का समय है. हम संघर्ष करेंगे और जीतेंगे. लालू प्रसाद का परिवार हर बलिदान देने के लिए तैयार है. साथ ही जदयू का भाजपा के साथ गठबंधन किये जाने को लेकर कहा कि भाजपा के साथ जाने के लिए हमें फंसाया गया है.साथ ही उन्होंने कहा कि जदयू द्वारा लगाये गये आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि ‘वे’ सेडिस्ट हैं. खुद नहीं बोलते. प्रवक्ताओं के जरिये चरित्रहनन करा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version