12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू ने फोड़ा ट्वीटर बम, शौचालय घोटाला फिल्म के पात्रों में दिया नीतीश का नाम

पटना : बिहार में हाल में हुए सृजन घोटाले के बाद सामने आये शौचालय घोटाले को लेकर राजनीति तेज हो गयी है. लालू यादव लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से नीतीश सरकार पर हमलावर बने हुए हैं. लालू यादव ने इस घोटाले पर अपनी बात रखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. लालू […]

पटना : बिहार में हाल में हुए सृजन घोटाले के बाद सामने आये शौचालय घोटाले को लेकर राजनीति तेज हो गयी है. लालू यादव लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से नीतीश सरकार पर हमलावर बने हुए हैं. लालू यादव ने इस घोटाले पर अपनी बात रखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. लालू ने नीतीश कुमार को टॉयलेट चोर तक कह दिया है. लालू का शनिवार को ट्वीट के जरिये नीतीश पर किया गया हमला सोमवार को भी ट्वीटर के ट्रेंड में टॉप पर ना हुआ है. लालू ने लिखा है कि तथाकथित चारा घोटाले में ई लोग बोलते चारा घोटाले में ई लोग बोलते थे, लालू चारा खागये. अब शौचालय घोटाले में वो क्या बोलेंगे, नीतीश क्या खा गये?

इसके बाद लालू ने एक और ट्वीट कर लिखते हुए एक फिल्म के नाम से इस घोटाले को जोड़ा है. लालू ने लिखा है कि टॉयलेट एक घोटाला कथा जिसमें स्टोरी, स्क्रीनप्ले और डायरेक्शन के लिए नीतीश का नाम लिखा. लालू ने प्रधानमंत्री के खिलाफ भी ट्वीट भी किया है. लालू ने लिखा है कि नीतीश ने स्वच्छ भारत की धज्जियां उड़ाते हुए शौचालय बनाने के लिए बने करोड़ों रुपयों को ही साफ कर दिया. हो गया स्वच्छ भारत.

उधर, लालू के छोटे बेटे और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी इस घोटाले को लेकर ट्वीट किया है. तेजस्वी ने लिखा है कि नीतीश जी वाय दिज कोलावरी दी ऑफ टाइलट्स? ये गरीबों के लिए बनाये जाने थे. तेजस्वी ने लिखा है कि मोदी जी ने कहा था शौचालय, शौचालय नहीं इज्जत घर है. बिहार सरकार के बेइज्जतों ने खुले आम इज्जत घर पर डाका डाल इज्जत की धज्जियां उड़ायी है.

यह भी पढ़ें-

नीतीश कुमार ने निजी क्षेत्रों में आरक्षण पर राष्ट्रीय स्तर पर बहस की उठायी मांग, भाजपा सांसद का मिला समर्थन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें