पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आजमोदी सरकार और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमारपरजमकर निशानासाधा है. लालू प्रसाद ने कहा किपीएम मोदी ने जनता से किया अपना वादा पूरा नहीं कियाहै.उन्होंने कहा, मोदी सरकार हर मोर्चे पर फेल हुई है. राजद सुप्रीमो ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनको नेता चुनना मेरी भूल थी. उन्होंने कहा कि मैंने भाजपा को रोकने की अकुलाहट में ये भूल की.
राजद की राज्य परिषद की बैठक में बोलतेहुए लालू प्रसाद ने यह बातें कहीं. राजद सुप्रीमो ने कहा कि बिहार विधानसभा का चुनाव 2019 में कराने की साजिश हो रही है. नीतीश कुमार इसे मना भी नहीं कर सकते है. उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षताकेलिए राजद प्रतिबद्ध है. राजद अंतिम पायदान के लोगों को मुख्यधारा में लाना के लिए प्रयास जारी रखेगा. आरक्षण के मसले पर राजद सुप्रीमो ने कहा कि मंडल कमीशन से पहले दलितों का सम्मान नहीं होता था.