पटना: कंप्यूटरीकरण की अद्यतन स्थिति के आंकलन तथा पूर्ण कंप्यूटरीकरण के लिए बिहार में स्वास्थ्य,शिक्षा व कृषि विभाग में आइटी परामर्शी नियुक्त किये जायेंगे. सोमवार को सचिवालय स्थित अपने कक्ष में इन तीनों विभागों के साथ बैठक कर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने विभाग की ओर से संचालित सभी योजनाओं,कार्यरत कर्मचारियों का डाटा बेस व लाभार्थियों को किये जा रहे भुगतान तथा एमआइएस को पूरी तरह से कंप्यूटरीकृत करने का निर्देश दिया.
आइटी परामर्शी स्वास्थ्य,शिक्षा व कृषि विभाग की कौन-कौन सी योजनाएं कंप्यूटर से जुड़ चुकी हैं और किस विभाग के कौन-कौन से अनुभागों का कंप्यूटरीकरण हो चुका है की समीक्षा करेंगे और किन-किन योजनाओं के लिए कंप्यूटरीकरण का काम चल रहा है तथा विभागों की जरूरत क्या है के साथ ही दूसरे राज्यों में इन विभागों के कंप्यूटरीकरण की क्या स्थिति हैं पर अपनी रिपोर्ट देंगे.
स्वास्थ्य,शिक्षा और कृषि विभाग की ओर से दर्जनों कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है जिनसे करोड़ों लाभार्थी जुड़े हुए हैं. ऐसे में सरकार का लक्ष्य इन विभागों का पूर्ण कंप्यूटरीकरण कर पारदर्शी तरीके से सभी लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाना है. बैठक में स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन तथा कृषि विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार मौजूद थे.