चार-पांच दिनों तक गरमी से राहत नहीं
पटना : अगले चार-पांच दिनों तक लोगों को गरमी से राहत मिलने की संभावना न के बराबर है. हालांकि शानिवार को अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की गयी, लेकिन तपिश में कोई कमी नहीं आयी. चिलचिलाती धूप त्चचा को भेदने जैसी महसूस हुई. न्यूनतम तापमान में में बढ़ोतरी के कारण रात में भी लोग गरमी […]
पटना : अगले चार-पांच दिनों तक लोगों को गरमी से राहत मिलने की संभावना न के बराबर है. हालांकि शानिवार को अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की गयी, लेकिन तपिश में कोई कमी नहीं आयी. चिलचिलाती धूप त्चचा को भेदने जैसी महसूस हुई. न्यूनतम तापमान में में बढ़ोतरी के कारण रात में भी लोग गरमी से बेहाल रहे.
पिछले तीन दिनों से राजधानी का पारा 40 डिसे के आसपास था, वहीं शनिवार को 39 डिसे दर्ज किया गया. न्यूनतम तापामन 25 डिसे रहा. झुलसा देनेवाली गरमी में लोग घरों से बाहर निकले से कतरा रहे हैं. दोपहर में सड़कों पर आवाजाही कम ही दिखी. वही सड़क किनारे लोग धूप से बचने के उपाय ढूंढ़ते पाये गये. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो आने वाले चार-पांच दिनों तक तापमान में उतार-चढ़ाव होने के बाद तीखी गरमी से राहत मिलने की कम ही संभावना है.
वातावरण में नमी की मात्र काफी कम है. औसत नमी की मात्र 50 से 55 प्रतिशत होना चाहिए. लेकिन 20 -25 प्रतिशत रिकार्ड किया जा रहा है. इससे गरमी अधिक महसूस हो रही है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एके सेन ने बताया कि पुरवा हवा चल रही है, जिससे नमी की मात्र बढ़ने की संभावना है. नमी की मात्र अधिक होगी, तो ऊमस भरी गरमी महसूस होने के साथ-साथ बारिश की भी संभावना बनेगी.