ट्रेन से गिरकर मामा व भगिनी की मौत

बख्तियारपुर : रेलवे स्टेशन से करीब 200 गज पूर्व माधोपुर गांव के समीप ट्रेन से गिर कर मामा और भगिनी की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना सोमवार की दोपहर की है. जानकारी के अनुसार गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के बेला गांव निवासी पहलवान सिंह अपनी भगिनी माधुरी देवी व उसकी पुत्री सोनी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2017 5:10 AM
बख्तियारपुर : रेलवे स्टेशन से करीब 200 गज पूर्व माधोपुर गांव के समीप ट्रेन से गिर कर मामा और भगिनी की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना सोमवार की दोपहर की है.
जानकारी के अनुसार गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के बेला गांव निवासी पहलवान सिंह अपनी भगिनी माधुरी देवी व उसकी पुत्री सोनी के साथ पाटलिपुत्र ट्रेन से जसीडीह से बख्तियारपुर लौट रहे थे. ट्रेन के बख्तियारपुर पहुंचने के पूर्व वे उतरने की तैयारी करने लगे और गेट पर आ गये.
इसी दरम्यान ट्रेन में भीड़ के कारण धक्का-मुक्की हुई और पहलवान सिंह (55) व उनकी भगिनी माधुरी ट्रेन से नीचे जा गिरी मां एवं नाना को ट्रेन से नीचे गिरते देख सोनी भी ट्रेन से कूद पड़ी. ट्रेन से गिरने के कारण सिर में अत्यधिक चोट लगने के फलस्वरूप जहां पहलवान सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं माधुरी देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. सोनी कुमारी भी मामूली रूप जख्मी हो गयी.
घटना की सूचना मिलते ही रेल थानाध्यक्ष सुशील कुमार वहां पहुंचने और शव को कब्जे में करने के साथ ही घायलों को चिकित्सा के लिए पीएचसी में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद माधुरी देवी को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो जाने की सूचना है.
जानकारी के अनुसार माधुरी देवी अपने मामा पहलवान सिंह के साथ शादी संबंध को लेकर अपनी बेटी सोनी की देखा देखी के लिए जसीडीह गये हुए थे. मृतका माधुरी देवी का ससुराल करनौती ग्राम बताया जाता है. रेल थानाध्यक्ष की सूचना पर उनके परिजन व रिश्तेदार बख्तियारपुर पहुंच चुके हैं. दोनों ‘शवों का पोस्टमार्टम मंगलवार को की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version