Advertisement
शौचालय घोटाला : प्राथमिकी की बात छुपायी, गांधी मैदान थानाध्यक्ष हुए निलंबित
लापरवाही के कारण रोकड़पाल फरार पटना : गांधी मैदान थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने 14 करोड़ 37 लाख गबन की हुई प्राथमिकी के पूर्व 31 अक्तूबर को हुई प्राथमिकी होने की जानकारी आलाधिकारियों को नहीं दी. इस मामले में लापरवाही सामने आने के बाद एसएसपी मनु महाराज ने डीआइजी सेंट्रल को निलंबित करने की अनुशंसा कर दी […]
लापरवाही के कारण रोकड़पाल फरार
पटना : गांधी मैदान थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने 14 करोड़ 37 लाख गबन की हुई प्राथमिकी के पूर्व 31 अक्तूबर को हुई प्राथमिकी होने की जानकारी आलाधिकारियों को नहीं दी. इस मामले में लापरवाही सामने आने के बाद एसएसपी मनु महाराज ने डीआइजी सेंट्रल को निलंबित करने की अनुशंसा कर दी और सोमवार को डीआइजी ने थानाध्यक्ष प्रियरंजन को निलंबित कर दिया.
एसएसपी मनु महाराज का कहना है कि थानाध्यक्ष ने उक्त प्राथमिकी की जानकारी नहीं दी, जिसका नतीजा यह हुआ कि रोकड़पाल फरार होने में सफल रहा.
उसी समय वह पकड़ा जाता तो गबन से जुड़े कई मामलों की काफी जानकारी तुरंत ही मिल जाती और मामले का खुलासा होने के साथ ही अपराधी गिरफ्त में होते.
मितेश कुमार गांधी मैदान के नये थानेदार बनाये गये : थानेदार प्रियरंजन के हटाये जाने के बाद मितेश कुमार को गांधी मैदान की कमान सौंपी गयी है. मितेश नौबतपुर में रह चुके हैं और वर्तमान में एसएसपी मनु महाराज के ओएसडी थे. अब गांधी मैदान थाने का प्रभार सभालेंगे.
प्राथमिकी की कॉपी भेजी गयी निगरानी कोर्ट
शौचालय घोटाला के संबंध में गांधी मैदान थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सोमवार को उसकी कॉपी निगरानी कोर्ट में भेज दी गयी. बताया जाता है कि प्राथमिकी पांच पन्नों की है और केस से जुड़े साक्ष्य की 12 सौ पन्ने हैं.
दो बैंक के अधिकारियों से की गयी पूछताछ
गबन मामले में पुलिस ने कंकड़बाग इलाके के दो बैंक में पहुंची और वहां के अधिकारियों से पूछताछ की. इन बैंकों से पैसों की निकासी व स्थानांतरण हुआ था. पुलिस ने निकासी के तमाम डिटेल को बैंक प्रशासन से लिया है और जांच कर रही है.
इसके अलावा उन एकाउंट की भी डिटेल ली है, जिसमें पैसे स्थानांतरित हुए थे. दूसरी ओर पुलिस ने आरोपित कार्यपालक अभियंता व रोकड़पाल को पकड़ने के लिए कई ठिकानों पर छापेमारी की. लेकिन कोई हाथ नहीं लगा. इसके साथ ही पुलिस की कई टीम नालंदा, नवादा में छापेमारी कर रही है. एक टीम को झारखंड़ भी रवाना कर दिया गया है. पुलिस विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement