दानापुर के वार्ड पार्षद की हत्या के लिए छह लाख की सुपारी
पटना : दानापुर थाना क्षेत्र में दस अगस्त को हुए वार्ड संख्या 15 के पार्षद केदार राय की हत्या के लिए छह लाख की सुपारी दी गयी थी. यह सुपारी हरिचरण राय ने दी थी और उसके बेटे छोटू ने कांट्रेक्ट किलर मनीष के माध्यम से हत्या की पूरी योजना बनायी थी और इंतजाम भी […]
पटना : दानापुर थाना क्षेत्र में दस अगस्त को हुए वार्ड संख्या 15 के पार्षद केदार राय की हत्या के लिए छह लाख की सुपारी दी गयी थी. यह सुपारी हरिचरण राय ने दी थी और उसके बेटे छोटू ने कांट्रेक्ट किलर मनीष के माध्यम से हत्या की पूरी योजना बनायी थी और इंतजाम भी किया था. इस मामले में छोटू जेल जा चुका है और पुलिस ने हरिचरण राय, अशोक कुमार व मनीष को सगुना मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया.
इसके साथ ही एक पिस्टल व पांच कारतूस भी बरामद किये गये. अशोक कुमार ने इनका साथ दिया था. क्योंकि उसका भी जमीन को लेकर केदार राय से विवाद चल रहा था. मनीष ने ही पैसे लेकर नालंदा के दो कांट्रेक्ट किलरों को बुलाया था और मो आसीफ व मनीष ने मिल कर केदार राय को गोली मारी थी. केदार राय की हत्या जमीनी विवाद में की गयी थी. हरिचरण राय व अशोक की 24-24 कट्ठे की जमीन का विवाद केदार राय से काफी दिनों से चल रहा था. पुलिस ने इस मामले को सुलझा लिया, हालांकि दो कांट्रेक्ट किलर अभी भी फरार है.
सीसीटीवी से मिली सफलता
पुलिस को सीसीटीवी कैमरा में दो अपराधियों की तस्वीर हाथ लगी. उस तस्वीर के आधार पर पहले मनीष को पकड़ा गया और फिर दूसरे कांट्रेक्ट किलर मो आसीफ के नालंदा स्थित घर पर पहुंच गयी. जहां पुलिस को वह शर्ट मिल गया, जो उस समय असीम ने हत्या करने के समय में पहन रखा था. इसी बीच सूचना मिली कि कुछ अपराधी सगुना मोड़ पर जुटे है और फिर उन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. इन लोगों के पास से हथियार व कारतूस भी बरामद किया गया.