13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : चुनाव में एनडीए गठगंधन का होगा सफाया : शरद यादव

खगड़िया : आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन का सफाया हो जायेगा. जीएसटी के सवाल पर गुजरात में जनता में आक्रोश है. इससे वहां से भी मोदी सरकार का सफाया होना तय है. शुक्रवार को जिला अतिथि गृह में प्रेसवार्ता के दौरान राज्यसभा सदस्य शरद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते […]

खगड़िया : आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन का सफाया हो जायेगा. जीएसटी के सवाल पर गुजरात में जनता में आक्रोश है. इससे वहां से भी मोदी सरकार का सफाया होना तय है.
शुक्रवार को जिला अतिथि गृह में प्रेसवार्ता के दौरान राज्यसभा सदस्य शरद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था चौपट हो गयी है. इसका ताजा उदाहरण के रूप में छमसिया गांव में महादलितों के घर में आग लगाने की घटना है. दहशत में गरीब महादलित परिवार पलायन करने को मजबूर हैं. केंद्र सरकार आरक्षण समाप्त करने की साजिश कर रही है.
जबकि आरक्षण संविधान में मिला अधिकार है. असली नकली जदयू के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी चुनाव आयोग के पास मामला लंबित है. जनता ने जदयू को पांच वर्षों का जनादेश दिया था, लेकिन सत्ता के लोभ में नीतीश कुमार ने अपना चोला बदल लिया. उन्होंने कहा कि जदयू में ही रहूंगा.
नाम लिये बगैर उन्होंने कहा कि जो लोग चोला बदल लिये हैं उन्हें जनता निश्चित रूप से सबक सिखायेगी.श्री यादव ने कहा कि मैंने सभी का इलाज किया है. नीतीश कुमार का भी इलाज किया जायेगा. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष रमई राम, निरंजन राय के अलावा युवा राजद के प्रदेश महासचिव चन्दन यादव, प्रखंड राजद अध्यक्ष विवेकानंद कुमार सहित दर्जनों राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें