बिहार : चंपारण सत्याग्रह की तरह चलेगा शिक्षाग्रह आंदोलन: उपेंद्र कुशवाहा
पटना : रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि राज्य में शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए शिक्षाग्रह आंदोलन चलेगा. इसके लिए 19 नवंबर को प्रदेश पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों की बैठक में रणनीति तय होगी. उन्होंने समान काम के लिए समान वेतन देने का समर्थन किया. […]
पटना : रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि राज्य में शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए शिक्षाग्रह आंदोलन चलेगा.
इसके लिए 19 नवंबर को प्रदेश पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों की बैठक में रणनीति तय होगी. उन्होंने समान काम के लिए समान वेतन देने का समर्थन किया. साथ ही कहा कि कानून व्यवस्था ठीक रखने के लिए सीएम तत्पर हैं, लेकिन नीचे के अधिकारी उनके निर्देश का पालन नहीं करते हैं. पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि शिक्षा में सुधार को लेकर पहले चरण के अभियान की सफलता से उत्साहित होकर दूसरे चरण का अभियान शुरू होगा. महात्मा गांधी ने इस धरती पर चंपारण सत्याग्रह चलाये था.
शताब्दी वर्ष को लेकर रालोसपा शिक्षाग्रह आंदोलन चलायेगी. पार्टी का विशेष सदस्यता अभियान 20 नवंबर से 20 जनवरी तक चलेगा. उन्होंने समान वेतन के लिए समान वेतन देने का न्यायालय के आदेश का पालन करने का सरकार से आग्रह किया. उन्होंने कहा कि सरकार को सुप्रीम कोर्ट जाने से पहले पुनर्विचार करना चाहिए. मंत्री ने किसानों से धान खरीद की अभी से व्यवस्था करने की सरकार से आग्रह किया.
ताकि किसानों को न्यूनतम समर्थन का लाभ मिल सके. प्रेस कांफ्रेंस में भूदेव चौधरी, राम बिहारी सिंह, फजल इमाम मल्लिक, मालती कुशवाहा, भोला शर्मा, अनिल यादव सहित अन्य नेता उपस्स्थित थे.
वहीं युवा लोक समता के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु पटेल ने युवा रालोसपा इकाई को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है. फिलहाल युवा लोक समता के मुख्य प्रवक्ता ई़ अभिषेक झा व सभी जिलाध्यक्ष अपने-अपने यथावत पद पर बने रहेंगे. हिमांशु पटेल ने कहा कि संगठन की मजबूती व इसे धारदार बनाने के लिए संगठन का पुर्नगठन आवश्यक है.