एनआईटी मणिपुर के बिहारी छात्रों पर हमला, 35 घायल

पटना : एनआईटी मणिपुर में बिहार और अन्य राज्यों के छात्रों पर एक बार फिर हमला हुआ है. सोमवार को पहले स्थानीय छात्रों व लोगों के हमले और फिर पुलिस लाठीचार्ज में बिहार के 35 से अधिक छात्र घायल हो गये. घायल छात्रों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घायल छात्रों ने हमले का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2017 7:21 AM
पटना : एनआईटी मणिपुर में बिहार और अन्य राज्यों के छात्रों पर एक बार फिर हमला हुआ है. सोमवार को पहले स्थानीय छात्रों व लोगों के हमले और फिर पुलिस लाठीचार्ज में बिहार के 35 से अधिक छात्र घायल हो गये. घायल छात्रों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
घायल छात्रों ने हमले का वीडियो और घायल छात्रों की तस्वीर भेजी है. उन्होंने बिहार सरकार से मदद की गुहार लगायी है. छात्रों ने बिहार के गृह सचिव अामिर सुबहानी से बात कर इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की. छात्रों ने कहा कि हर वर्ष बिहारी छात्रों के साथ मारपीट होती है.
उन्होंने फोन पर बताया कि एनआइटी मणिपुर कैंपस में स्थानीय लोग पिछले पांच दिनों से खेलने आ रहे थे. हर दिन एनआईटी के छात्रों खेलने नहीं खेलने दे रहे थे. अंत में रविवार को छात्रों ने स्थानीय लोगों को मना किया. इसके बाद सोमवार को तीन छात्र पटना के बोरिंग रोड के प्रांजल प्रसून, आरा के प्रीतम रजक और नालंदा के भरत बाहर कुछ समान खरीदने गये, इस दौरान उन्हें 20 स्थानीय लोगों ने घेर कर पीटना शुरू कर दिया, जिससे ये तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये.
इसके बाद कॉलेज पहुंच कर छात्रों ने इसकी शिकायत की और सभी गैर मणिपुरी छात्र एकजुट होकर कॉलेज प्रशासन से सुरक्षा की मांग करने लगे. इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने स्थानीय पुलिस को बुला कर स्टूडेंट्स पर बल प्रयोग कराया. इसमें 32 से अधिक छात्र घायल हो गये. वहीं 16 छात्रों को पुलिस गिरफ्तार कर ले गयी. इसके बाद से कैंपस में तनाव है. छात्रों ने आरोप है कि स्थानीय लोगों के हमले के बाद कॉलेज प्रशासन ने कोई मदद नहीं की और उसके इतर कॉलेज प्रशासन ने पुलिस प्रशासन को बुला कर छात्रों को पिटवाया.

Next Article

Exit mobile version