रेलवे टेंडर घोटाला : ED के सामने एक बार फिर उपस्थित नहीं हुईं राबड़ी देवी
पटना : रेलवे टेंडर घोटाला में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पूछताछ के लिए सातवीं बार समन भेजे जाने के बावजूद बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी मंगलवार को ईडी अफसरों के समक्ष एक बार फिर उपस्थित नहीं हुईं. उन्होंने ईडी द्वारा भेजे गये सातवें समन को भी नजरंदाज कर दिया. मालूम हो कि छठीं बार […]
पटना : रेलवे टेंडर घोटाला में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पूछताछ के लिए सातवीं बार समन भेजे जाने के बावजूद बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी मंगलवार को ईडी अफसरों के समक्ष एक बार फिर उपस्थित नहीं हुईं. उन्होंने ईडी द्वारा भेजे गये सातवें समन को भी नजरंदाज कर दिया.
मालूम हो कि छठीं बार 27 अक्तूबर को पूछताछ के लिए बुलाये जाने पर उन्होंने छठ व्रत का हवाला देते हुए उपस्थित होने में असमर्थता जतायी थी. इसके बाद ईडी ने सात नवंबर को रेलवे टेंडर घोटाला मामले में पूछताछ के लिए नयी दिल्ली स्थित कार्यालय में उपस्थित होने के लिए समन जारी किया था. मालूम हो कि, पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद के कार्यकाल के दौरान झारखंड की रांची और ओड़िशा की पुरी में आवंटित किये गये होटल के बदले जमीन लिये जाने के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय पूछताछ करना चाहता है.