पटना : राजद के राजनीतिक भविष्य बनने वाले बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार के मुखिया और राजद सुप्रीमो लालू यादव के दोनों बेटों ने पहली बार में अपने सोशल मीडिया कार्यक्रम को सुपरहिट बना दिया. टी विद तेजस्वी कार्यक्रम की चहुंओर चर्चा हो रही है. इसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए और तेजस्वी के साथ चाय पर चर्चा की. तेजस्वी यादव द्वारा टी विद तेजस्वी कार्यक्रम में सोशल मीडिया के तमाम साथियों को आमंत्रित किया गया था. मीडिया के अलावा सोशल मीडिया में भी यह कार्यक्रम काफी चर्चित रहा.
सभी सोशल मीडिया साथियों का कल “Tea with Tejashwi” कार्यक्रम में आकर अपना ख़ुशनुमा परिचय देने के किए धन्यवाद। pic.twitter.com/ooj74oWrZU
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 7, 2017
बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और महुआ विधायक तेज प्रताप यादव ने टी विद तेजस्वी कार्यक्रम में नौजवानों, बुजुर्गों तथा सोशल मीडिया पर सक्रिय प्रोफेशनलों से बातचीत की. इस दौरान राज्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की गई. इंजीनियर, डॉक्टर, रिसर्च स्कॉलर और विश्वविद्यालयों के छात्रों ने भी टी विद तेजस्वी कार्यक्रम में भाग लिया था.
Meeting with wonderful Social Media friends from all walks of life. It was pleasant seeing all of you. pic.twitter.com/Y6kgIAAKY1
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 7, 2017
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि टी विद तेजस्वी कार्यक्रम में सोशल मीडिया के दोस्तों से मिलना काफी शानदार अनुभव रहा. तेजस्वी इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित थे. तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों से मुलाकात हुई और सबों से मिलकर उन्हें काफी अच्छा लगा.
Friends came out from virtual world to Share their experiences & expectations from political leaders specially the Young.. pic.twitter.com/cfYeny67m7
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 7, 2017
बताया जाता है कि टी विद तेजस्वी कार्यक्रम के जरिये तेजस्वी यादव सोशल मीडिया में अपनी सक्रियता बढ़ाना चाह रहे हैं और सोशल मीडिया में अपनी छवि भी चमकाना चाह रहे हैं. इस कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग जुटे और तेज प्रताप के साथ तेजस्वी के साथ अपनी बात शेयर की. तेजस्वी यादव ने कार्यक्रम से जुड़ी तस्वीरों और अपने अनुभवों को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है.
फ़ेसबुक और ट्विटर के वर्चूअल संसार से निकलकर वास्तविकता में आपसे रूबरू होना सुखद रहा। आप सबों से मिलता रहूँगा। अपना आशीर्वाद, सहयोग, प्रेम, समर्थन और विश्वास बनाए रखने के लिए धन्यवाद। pic.twitter.com/7rxtoinspn
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 7, 2017
टी विद तेजस्वी कार्यक्रम में तेजस्वी यादव के साथ उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव भी थे. तेज प्रताप यादव ने बताया कि सोशल मीडिया के प्लेटफार्म से निकलकर वास्तविक दुनिया में लोगों से मुलाकात हुई और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी हुई. तेज प्रताप यादव ने ट्विटर पर लिखा फेसबुक और ट्विटर की दुनिया से निकल कर वास्तविकता में आपसे रूबरू होना सुखद रहा.
यह भी पढ़ें-
नीतीश ने किया अपने ड्रीम प्रोजेक्ट का खुलासा, पुलिसकर्मियों को दी यह नसीहत