पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि बिहार की पहचान कानून के शासन के लिए है और कानून का राज बनाये रखने में किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा. बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के 54 थाना भवन सहित कुल 174 नवनिर्मित पुलिस भवनों का उद्घाटन एवं 23 पुलिस भवनों का शिलान्यास करते हुए नीतीश ने कहा कि बिहार की पहचान कानून के शासन के लिए है. इसकी पहचान आप लोगों को बनाये रखने की जरूरत है.
नीतीशकुमार ने कहा कि शराबबंदी कानून लागू करने में पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका है. अगर पदाधिकारी सजग रहेंगे तो इस शराबबंदी पर नकेल कसी जा सकेगी. पुलिस की जितनी आवश्यक जरूरतें हैं, उसे हमलोगों ने पूरा करने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य कानून का शासन बनाये रखना है. इसमें शासन, पुलिस, न्यायपालिका की अहम भूमिका है. कानून का राज बनाये रखने में किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा.
सीएम ने कहा कि सरकार की यह सोच है कि न तो किसी को फंसाते हैं, न ही किसी को बचाते हैं. अगर किसी ने अपराध किया है तो कानून सम्मत कार्रवाई की जायेगी. चाहे कोई भी दोषी व्यक्ति हो, कानून के कटघरे में होगा. सरकार का जो नजरिया है, वह पुलिस का भी नजरिया होना चाहिए. नीतीश ने कहा कि जिले में अगर पुलिस अधीक्षक सतर्क रहेंगे तो नीचे सब कुछ ठीक होगा.