23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : नहीं किया गलत काम, छवि धूमिल करने का प्रयास : आरके सिन्हा

पटना : पैराडाइज पेपर्स लीक मामले में मंगलवार को सांसद आरके सिन्हा ने सफाई दी. सभापति वेंकैया नायडू को पत्र लिख कर उन्होंने कहा कि उनका नाम शामिल कर एक मीडिया हाउस ने उनकी छवि व प्रतिष्ठा को धूमिल किया है. सांसद का कहना है कि जिस ऑफसोर कंपनी एशिया पेशिफिक होल्डिंग लिमिटिड में अवैध […]

पटना : पैराडाइज पेपर्स लीक मामले में मंगलवार को सांसद आरके सिन्हा ने सफाई दी. सभापति वेंकैया नायडू को पत्र लिख कर उन्होंने कहा कि उनका नाम शामिल कर एक मीडिया हाउस ने उनकी छवि व प्रतिष्ठा को धूमिल किया है.
सांसद का कहना है कि जिस ऑफसोर कंपनी एशिया पेशिफिक होल्डिंग लिमिटिड में अवैध निवेश का खुलासा किया गया है, वह निराधार है. उन्होंने तीस साल पहले सिक्यूरिटी एंड इंटजेलिजेंस सर्विस ( एसआईएस) की स्थापना की थी जिसकी सेवा ऑस्ट्रेलिया तक फैली है. उनकी कंपनी ने जब ऑस्ट्रेलिया में अपना कारोबार बढ़ाया तो माल्टा में एसआईएस एशिया पैसेफिक होल्डिंग लिमिटेड (एसएपीएचएल) पंजीकृत करायी गयी.
मूल कंपनी के संस्थापक अध्यक्ष और मुख्य शेयर धारक होने के नाते वह इस नयी कंपनी के एक निदेशक नियुक्त हुए. नयी कंपनी एसएपीएचएल, माल्टा में वह एसआईएस की ओर से एक नामित निदेशक थे तथा उनके केवल एक शेयर था. माल्टा के साथ भारत सरकार ने दोहरा कर (टैक्स) निरोधक समझौता कर रखा है तथा इसे कर चोरी का अड्डा नहीं माना जाता. एसआईएस व इसकी सभी सहायक कंपनियों ने सेबी के सभी नियमों का पालन करते हुए आईपीओ लाया था.
सेबी ने जांच-पड़ताल के बाद आईपीओ को हरी झंडी दी व किसी प्रकार की गड़बड़ी को नहीं पाया. इससे जाहिर होता है कि एसआईएस ग्रुप किसी प्रकार की गड़बड़ी, टैक्स चोरी में शामिल नहीं है. इस तरह की खबरें भविष्य में न प्रकाशित हों, इसलिए सांसद ने सभापति से मीडिया हाउस के खिलाफ विशेषाधिकार हनन कार्रवाई शुरू करने का अनुरोध किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें