पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मणिपुर एनआईटी में बिहार के छात्रों के साथ हुई मारपीट के मामले में मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से फोन पर बात की. मुख्यमंत्री ने इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लगाने और बिहारी छात्रों की समुचित सुरक्षा देने का अनुरोध मणिपुर के मुख्यमंत्री से किया.
मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार के अधिकारियों को मणिपुर के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर मामले को देखने का निर्देश दिया है. बिहार के डीजीपी पीके ठाकुर ने मणिपुर के डीजीपी से इस संबंध में बात की और गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी ने मणिपुर के गृह सचिव से बातचीत कर हालात का जायजा लिया.