राज्य सरकार के निर्णय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में फाइल किया कैवियट

पटना : परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव आनंद मिश्रा ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि राज्य के नियोजित शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन दिये जाने संबंधी हाईकोर्ट के फैसले पर राज्य सरकार के निर्णय के खिलाफ संघ की ओर से सुप्रीम कोर्ट में कैवियट फाइल की गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2017 7:22 AM
पटना : परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव आनंद मिश्रा ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि राज्य के नियोजित शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन दिये जाने संबंधी हाईकोर्ट के फैसले पर राज्य सरकार के निर्णय के खिलाफ संघ की ओर से सुप्रीम कोर्ट में कैवियट फाइल की गयी है.
संघ के प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवासी ने कहा है कि राज्य सरकार शिक्षकों से बात कर बीच का रास्ता निकाले अन्यथा आगामी चुनाव में शिक्षकों का कोपभाजन बनना पड़ेगा.
आनंद मिश्रा व वंशीधर ब्रजवासी ने शिक्षकों का समर्थन करने पर राजद नेता लालू यादव, जाप के पप्पू यादव, कांग्रेस के मदन मोहन झा, भाजपा के नवल किशोर यादव, दिलीप जायसवाल, जदयू के नीरज कुमार, हम के जीतन राम मांझी व रालोसपा के उपेंद्र कुशवाहा का आभार जताया है.

Next Article

Exit mobile version