नाली-गली योजना की हर दिन हो समीक्षा
पटना. गांव में 31 अक्तूबर से नाली गली योजना को हर वार्ड में शुरू किया गया है, जिसको लेकर एक जांच टीम भी बनायी गयी है, जो हर दिन काम की रिपोर्ट बनाकर वाट्सएप के माध्यम से सभी पदाधिकारियों को देंगे. टीम जहां भी काम में लापरवाही देखेगी, तो उस जगह की रिपोर्ट बनायेगी और […]
पटना. गांव में 31 अक्तूबर से नाली गली योजना को हर वार्ड में शुरू किया गया है, जिसको लेकर एक जांच टीम भी बनायी गयी है, जो हर दिन काम की रिपोर्ट बनाकर वाट्सएप के माध्यम से सभी पदाधिकारियों को देंगे.
टीम जहां भी काम में लापरवाही देखेगी, तो उस जगह की रिपोर्ट बनायेगी और इसको लेकर बीडीओ से लेकर अन्य संबंधित लोगों से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा. नाली गली योजना को तेज करने के लिए सभी जगहों पर लोकल स्तर पर अधिकारी गांव का खुद भ्रमण करेंगे.
ये निर्देश डीएम ने अधिकारियों को दिये. डीएम ने कहा कि गांव में आमतौर पर शौचालय, नाली-गली व साफ-सफाई को लेकर जागरूकता की कमी पायी जा रही है. सरकार की योजनाओं की जानकारी गांव के लोगों को हो, इसके लिए उसका प्रचार-प्रसार ठीक से किया जाये.