निदेशक ने मांगे थे कागजात, नहीं भेजा तो वेतन रोका

पटना : बिहार माध्यमिक शिक्षा के निदेशक ने सभी क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशकों से प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति के लिये राज्य वरीयता सूची के आधार पर सहायक शिक्षकों का शैक्षणिक प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने को कहा था. तिरहुत प्रमंडल, मुजफ्फरपुर एवं मगध प्रमंडल, गया को छोड़कर शेष ने इसमें दिलचस्पी नहीं दिखायी. निदेशक ने शेष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2017 7:29 AM
पटना : बिहार माध्यमिक शिक्षा के निदेशक ने सभी क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशकों से प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति के लिये राज्य वरीयता सूची के आधार पर सहायक शिक्षकों का शैक्षणिक प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने को कहा था.
तिरहुत प्रमंडल, मुजफ्फरपुर एवं मगध प्रमंडल, गया को छोड़कर शेष ने इसमें दिलचस्पी नहीं दिखायी. निदेशक ने शेष सभी क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशकों से स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही वांछित कागजात उपलब्ध कराने तक वेतन रोकने के निर्देश जारी किये हैं. निदेशक ने कहा है कि सहायक शिक्षकों का प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति के लिये राज्य वरीयता सूची का अंतिम प्रकाशन करते हुए सूची के अनुरूप कार्यरत सहायक शिक्षकों का शैक्षणिक प्रमाण पत्र मांगा गया था.
इसके अलावा पांच वर्षों का गोपनीय चरित्र पुस्तिका व सेवा पुस्तिका की अभिप्रमाणित प्रति भी उपलब्ध कराने को कहा गया था. साथ ही उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना करने तथा कार्य में शिथिलता बरतने के आरोप में स्पष्टीकरण तीन दिनों के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश पूर्व में दिया जा चुका है. कार्यालय से कई बार फोन भी किया गया.
बावजूद इसके रिपोर्ट नहीं मिली. कागजात समय से उपलब्ध नहीं कराने के संबंध में स्पष्टीकरण कारण सहित 24 घंटे के अंदर मांगा गया है. साथ ही सूची के अनुसार सहायक शिक्षकों के वांछित कागजात उपलब्ध होने तक सबका वेतन भुगतान भी रोकने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version