33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

बिहार : मोकामा में बंदूक के बल पर विधवा से किया गैंगरेप ग्रामीणों के जुटने से बच गयी बहू व बेटी की इज्जत

दुस्साहस : कुख्यात श्याम सुंदर व उसके गुर्गों की करतूत, अन्य मकान में भी की लूटपाट 45 वर्षीया विधवा से सामूहिक दुष्कर्म किया 22 वर्षीया बहू व 25 वर्षीया बेटी से भी दुष्कर्म का प्रयास मोकामा : मोकामा थाना के सुल्तानपुर धोबिया टोली में तीन महिलाओं पर अपराधियों का कहर टूटा. बंदूक के बल पर […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

दुस्साहस : कुख्यात श्याम सुंदर व उसके गुर्गों की करतूत, अन्य मकान में भी की लूटपाट
45 वर्षीया विधवा से सामूहिक दुष्कर्म किया
22 वर्षीया बहू व 25 वर्षीया बेटी से भी दुष्कर्म का प्रयास
मोकामा : मोकामा थाना के सुल्तानपुर धोबिया टोली में तीन महिलाओं पर अपराधियों का कहर टूटा. बंदूक के बल पर पहले 45 वर्षीया विधवा से सामुहिक दुष्कर्म किया गया. फिर विधवा की 22 वर्षीया बहू व 25 वर्षीया बेटी से भी दुष्कर्म का प्रयास हुआ. अपराधियों की यह घिनौनी करतूत बुधवार की सुबह तकरीनब तीन बजे हुई.
इसका विरोध करने पर विधवा के साथ जम कर मारपीट भी की गयी. इसी बीच चीख-पुकार सुन कर गांव के लोग घटनास्थल के पास जुटने लगे. तब जाकर दो महिलाएं अपराधियों की चंगुल से बच सकीं. लोगों से घिरता पाकर अपराधी मौके से फरार हो गए. वहीं जाते–जाते अपराधियों ने पीड़िता के घर का सामान इधर- उधर फेंक दिया. वहीं, पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी.
अपराधियों की भय से पीड़ित महिलाएं सहमी हुई थीं, लेकिन लोगों ने हिम्मत दिला कर पुलिस में इसकी शिकायत करायी. वहीं, पीड़िता के साथ बीच सड़क पर बैठ कर घटना का विरोध शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि इस घटना में कुख्यात श्याम सुंदर व उसके पांच–छह गुर्गे शामिल थे. पीड़िता के घर की दीवार फांद कर श्याम सुंदर व उसका एक गुर्गा कमरे में दाखिल हुआ, जबकि अन्य बदमाश घर के बाहर खड़े रहे. एक कमरे में विधवा अपने छोटे बेटे के साथ सो रही थी. अपराधियों ने उसके बेटे को उसी कमरे में बंद कर दिया. वहीं, विधवा को उठा कर पास के बगीचे में ले गये.
वहीं, उसके साथ बारी–बारी से दुष्कर्म किया. दूसरे कमरे का दरवाजा बंद होने पर विधवा की बेटी व बहू बच गयी, लेकिन थोड़ी देर बाद घटना का एहसास होने पर दोनों महिलाओं ने कमरे से बाहर निकल कर आसपास के लोगों से सुरक्षा की गुहार लगायी. शोरगुल सुन दो–तीन अपराधी दोबारा पीड़िता के घर में दाखिल हो गये. वहीं, अन्य दोनों महिलाओं के साथ भी छेड़खानी की. वहीं, उसे बंधक बना कर घर से बाहर ले जा रहे थे, पर ग्रामीणों की तत्परता से बहू व बेटी की इज्जत बच गयी. ग्रामीणों ने बताया कि विधवा का बड़ा पुत्र दिल्ली में मजदूरी करता है.
इस संबंध में मोकामा थानाध्यक्ष कैसर अली ने बताया कि पीड़ित विधवा के बयान पर कुख्यात श्याम सुंदर व अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी चल रही है.
मोकामा. इस घटना के विरोध में मोकामा पश्चिमी इलाके के ग्रामीण जानमाल की सुरक्षा के खातिर सड़क पर उतर गये. उन्होंने वरीय पुलिस अधिकारियों को बुलाने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. इसको लेकर सुल्तानपुर एनएच 31 पर तीन घंटे तक जाम लगा रहा.
जाम में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे भी घंटों फंसे रहे. उन्होंने इस मामले में डीजीपी से सेलफोन पर बात कर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया. श्री चौबे अपने परिवार के साथ पटना से सिमरिया कुंभ स्नान के लिए जा रहे थे. बुधवार सुबह दुष्कर्म की सूचना मिलते ही ग्रामीणों के बीच भय का माहौल बन गया. दुष्कर्म से महिलाओं में जबरदस्त नाराजगी थी.
पांच दिनों से कहर बरपा रहे हैं अपराधी
विरोध में शामिल ग्रामीणों का कहना था कि कुख्यात श्याम सुंदर का कहर इलाके में पिछले पांच दिनों से जारी है. कई किसानों की जमीन हथियार के बल पर हड़प ली है. इसका विरोध करने पर ग्रामीणों से मारपीट व जान से मारने की धमकी दी जा रही है. पिछले दिन दो गुटों में गोलीबारी में भैंस को गोली लग गयी थी. अपराधियों के बढ़ते मनोबल के सामने लोग असुरक्षित हो चुके हैं. महिलाओं का कहना था कि अपराधी हथियार लेकर छुट्टे घूम रहे हैं, लेकिन पुलिस कार्रवाई करने से कतरा रही है.
मोकामा : श्याम सुंदर गिरोह का कहर देर रात कई घंटों तक जारी रहा. दुष्कर्म की घटना से पहले उन्होंने चाय की दुकान व एक मकान में भी लूटपाट की. पीड़ित दुकानदार वकील साव ने बताया कि गल्ले से दो हजार रुपये लूट लिये. अन्य सामान नष्ट कर दिया. फिर अपराधियों ने एक मकान में घुस लूटपाट की. बाद में विधवा के घर में घुस उसके साथ अमानवीय वारदात को अंजाम दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels