डेंगू में क्या की गयी कार्रवाई
निर्देश. दो सप्ताह के भीतर अदालत में प्रस्तुत करें ब्योरा पटना : सूबे में एक तरफ डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है. मांग के मुकाबले ब्लड बैंकों में खून की कमी पर राज्य सरकार द्वारा की गयी कार्रवाइयों का ब्योरा दो सप्ताह के भीतर अदालत में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. पटना हाईकोर्ट के […]
निर्देश. दो सप्ताह के भीतर अदालत में प्रस्तुत करें ब्योरा
पटना : सूबे में एक तरफ डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है. मांग के मुकाबले ब्लड बैंकों में खून की कमी पर राज्य सरकार द्वारा की गयी कार्रवाइयों का ब्योरा दो सप्ताह के भीतर अदालत में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है.
पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राजेंद्र मेनन की अध्यक्षता वाली खंडपीठ द्वारा एक अंग्रेजी दैनिक में प्रकाशित खबर पर लिये गये स्वतः संज्ञान मामले में सुनवाई करते हुए उक्त निर्देश दिया. गौरतलब है कि सूबे में इन दिनों डेंगू का जबर्दस्त प्रकोप फैला हुआ है. यह भी प्रकाशित किया गया था कि करीब एक हजार से ज्यादा लोगों की जांच के बाद 500 से अधिक डेंगू के मरीज मिले हैं. मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बिहार में करीब 10.3 लाख ब्लड यूनिट की आवश्यकता है. 1.3 लाख ब्लड यूनिट ही ब्लड बैंकों में उपलब्ध हैं.