चेहल्लुम में खुलेंगे अस्थायी थाने 86 स्थान संवेदनशील चिह्नित
तैनात होंगे दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी पटना सिटी : चेहल्लुम में विधि- व्यवस्था कायम रहे, इसके लिए प्रशासनिक तैयारी की गयी है. एसडीओ राजेश रौशन व नियंत्रण कक्ष प्रभारी अंजय चंद्र किशोर ने बताया कि पश्चिम दरवाजा, मीना बाजार व चैलीटाड़ स्थित शाह बकार की तकिया कर्बला के पास अस्थायी थाने खुलेंगे. प्रमुख चौक-चौराहों के […]
तैनात होंगे दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी
पटना सिटी : चेहल्लुम में विधि- व्यवस्था कायम रहे, इसके लिए प्रशासनिक तैयारी की गयी है. एसडीओ राजेश रौशन व नियंत्रण कक्ष प्रभारी अंजय चंद्र किशोर ने बताया कि पश्चिम दरवाजा, मीना बाजार व चैलीटाड़ स्थित शाह बकार की तकिया कर्बला के पास अस्थायी थाने खुलेंगे. प्रमुख चौक-चौराहों के साथ 61 जगहों पर दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. नियंत्रण कक्ष भी कार्य करेगा.
प्रशासन की ओर से 86 संवेदनशील स्थानों को चिह्नित किया गया है. जहां थानाध्यक्षों को कड़ी चौकसी का आदेश दिया गया है. पहलाम शुक्रवार से आरंभ होकर शनिवार तक चैलीटाड़ स्थित शाह बकार की तकिया कर्बला में चलेगा. जुलूस की वीडियोग्राफी भी होगी.