वाटर सप्लाई की डीपीआर जल्द बने : सुरेश शर्मा

पटना : पहली बार बुडको कार्यालय पहुंचे नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने शहरों में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा की. मंत्री ने बुडको को पटना और मुजफ्फरपुर वाटर सप्लाई की डीपीआर जल्द तैयार करने का निर्देश दिया. नगर विकास मंत्री ने निर्देश दिया कि पटना और मुजफ्फरपुर का डीपीआर तैयार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2017 7:41 AM
पटना : पहली बार बुडको कार्यालय पहुंचे नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने शहरों में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा की. मंत्री ने बुडको को पटना और मुजफ्फरपुर वाटर सप्लाई की डीपीआर जल्द तैयार करने का निर्देश दिया. नगर विकास मंत्री ने निर्देश दिया कि पटना और मुजफ्फरपुर का डीपीआर तैयार कर जमीन चिह्नित करने का कार्य शुरू किया जाए.
बुडको को इस काम के लिए तीन माह का समय दिया गया. संवदेक को समय पर गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा करना है.साथ ही देरी होने पर पेनाल्टी लगाने का प्रावधान करने को कहा. उन्होंने पटना स्मार्ट सिटी को ध्यान में रखते हुए कार्य करने को कहा जिससे कि नागरिक सुविधाओं में कमी न हो. अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का कार्य समय पर पूर्ण करने को कहा. समीक्षा में बुडको इंजीनियर ने बताया कि बस टर्मिनल का काम 400 मजदूर लगाकर युद्ध स्तर पर जारी है. प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने कहा कि वाटर सप्लाई के सभी स्कीमों में समय परघर-घर पहुंचाना है. बुडको के एमडी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि नागरिक सुविधाओं को बढ़ाने हेतु कई तरह के कार्य हो रहा है.
अब तक बुडको के द्वारा पटना में ट्रैफिक सिगनल लाइट, पटना से जिला मुख्यालय तक बसों का संचालन, मल्टीपर्किग रेलवे स्टेशन के पास, बुद्ध पार्क का रखरखाव, जिलों में बस स्टैंड का निर्माण, पानी सप्लाई, छठ घाट तैयारी सहित कई अन्य योजनाओं को पूर्ण किया गया है. अंतरराजीय बस स्टैंड का निर्माण, पानी सप्लाई ,सीवरेज नेटवर्क, बस स्टैंड, हाउस कनेक्शन, रिभर फ्रंट डेवलपमेंट, नमामि गंगे योजना के तहत निर्मल गंगा सहित कई योजनाओं पर कार्य जारी है.अभी तक गंगा किनारे बन रहे रिवर फ्रंट का कार्य दिसंबर में पूरा हो जाएगा. साथ ही 15 बस स्टैंडों का काम भी दिसंबर तक पूर्ण हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version