बिहार की मिठाई खाजा, अनारसा पर अब पांच फीसदी टैक्स : मोदी, जानें और क्या-क्या लिये गये फैसले

पटना :गुवाहाटी में आयोजित जीएसटी काउंसिल की बैठक में 28 प्रतिशत टैक्स स्लैब में शामिल 177 उपभोक्ता वस्तुओं पर कर की दर 18 प्रतिशत कर दिया गया. इसके अलावा आम उपभोक्ताओं के व्यापक हित में फ्लाई ऐश ब्रिक, फ्लाई ऐश, बिहार की प्रसिद्ध मिठाई खाजा, अनारसा और चिकी पर कर की दर 18 से घटा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2017 5:53 PM

पटना :गुवाहाटी में आयोजित जीएसटी काउंसिल की बैठक में 28 प्रतिशत टैक्स स्लैब में शामिल 177 उपभोक्ता वस्तुओं पर कर की दर 18 प्रतिशत कर दिया गया. इसके अलावा आम उपभोक्ताओं के व्यापक हित में फ्लाई ऐश ब्रिक, फ्लाई ऐश, बिहार की प्रसिद्ध मिठाई खाजा, अनारसा और चिकी पर कर की दर 18 से घटा कर 5 फीसदी तथा पास्ता, कॉटन और जूट के हैंडबैग पर 12 फीसदी कर दिया गया.

इसके अलावा डेढ़ करोड़ तक के टर्न ओवरवाले कारोबारियों को जीएसटी आर-2 और 3 से छूट देते हुए चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक केवल त्रैमासिक विवरणी जीएसटी आर-1 दाखिल करने की सुविधा दी गयी है. लेकिन, संक्षिप्त विवरणी 3 बी उन्हें प्रति माह भरना होगा. काउंसिल के सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कर की दर घटाने से देश को करीब 20 हजार करोड़ राजस्व की कमी होगी, जिसे प्रभावी कर संग्रह द्वारा पूरा किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाने के लिए कांग्रेस की बयानबाजी के बावजूद राजनीति से ऊपर उठ कर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया.

सुशील मोदी ने बताया कि प्लाईवुड, वाश बेसिन, सेनिटरी व गृहनिर्माण से जुड़े अन्य सामान, स्टोव, ब्लेड, अग्निशमन यंत्र, मैट्रेस, हाथ घड़ी, वैक्यूम फ्लॉश आदि घरेलू उपयोग की वस्तुओं पर अब 28 की जगह 18 प्रतिशत कर लगेगा. इसके अलावा जीएसटी फिटमेंट कमेटी ने 62 और वस्तुओं पर कर की दर कम करने की अनुशंसा की थी, उनमें 12 और नये वस्तुओं को शामिल किया गया. इनमें चॉकलेट, शैंपू, डिटरजेंट पाउडर, मार्बल और सौंदर्य प्रसाधन की सामग्री शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version