बिहार : बंधन बैंककर्मी से 70 हजार की लूट
दानापुर : स्कूटी सवार दो युवकों ने पिस्तौल के बल पर घटना को दिया अंजाम दानापुर : थाना क्षेत्र के ताड़ी गोदाम शांति कमेटी के पास शुक्रवार को स्कूटी सवार नकाबपोश दो अपराधियों ने पिस्तौल के नोक पर दिनदहाड़े साइकिल सवार बंधन बैंककर्मी ललन कुमार से से 70 हजार रुपये लूट कर आराम से फरार […]
दानापुर : स्कूटी सवार दो युवकों ने पिस्तौल के बल पर घटना को दिया अंजाम
दानापुर : थाना क्षेत्र के ताड़ी गोदाम शांति कमेटी के पास शुक्रवार को स्कूटी सवार नकाबपोश दो अपराधियों ने पिस्तौल के नोक पर दिनदहाड़े साइकिल सवार बंधन बैंककर्मी ललन कुमार से से 70 हजार रुपये लूट कर आराम से फरार हो गये. सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन करने में जुट गयी है.
पुलिस ने एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से स्कूटी सवार दोनों अपराधी की पहचान करने में जुटी है. इस संबंध में लखीसराय के कजरा थाने के रामकलीगंज निवासी व बैंककर्मी ललन कुमार ने स्थानीय थाना में स्कूटी सवार दो अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. घटना के बारे में बैंककर्मी ललन कुमार ने बताया कि शुक्रवार को सुल्तानपुर इलाका के ग्राहकों से करीब 70 हजार कलेक्शन कर बैग में रख कर साइकिल से अपने कार्यालय इमलीतल रुपये जमा करने जा रहा था.
इसी दौरान ताड़ी गोदाम शांति कमेटी के पास पीछे से स्कूटी सवार दो अपराधियों ने उसकी साइकिल में धक्का मार कर गिरा दिया. इसके बाद मुंह पर गमछा बांधे हुए स्कूटी सवार अपराधियों ने पिस्तौल के नोक पर उसके बैग में रखा 70 हजार रुपये उससे छीन कर फरार हो गये. हल्ला किया, तो स्थानीय लोग जुटे.
तक तक स्कूटी सवार दोनों अपराधी फरार हो गये थे. घटना की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. थानाध्यक्ष ने बताया कि ताड़ी गोदाम स्थित एक दुकान के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से स्कूटी सवार दोनों अपराधियों की पहचान की जा रही है.