बिहार : प्रकाश पर्व के समापन पर आ सकते हैं राष्ट्रपति और पीएम
23 से 25 िदसंबर तक पटना में होंगे कार्यक्रम पटना : 23 से 25 दिसंबर तक होने वाले गुरु गोविंद सिंह महाराज के 350वें प्रकाश पर्व के समापन समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ ही प्रधानमंत्री के भी आने की संभावना है. तख्त हरमंदिर साहिब प्रबंधक कमेटी के मुताबिक राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी […]
23 से 25 िदसंबर तक पटना में होंगे कार्यक्रम
पटना : 23 से 25 दिसंबर तक होने वाले गुरु गोविंद सिंह महाराज के 350वें प्रकाश पर्व के समापन समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ ही प्रधानमंत्री के भी आने की संभावना है.
तख्त हरमंदिर साहिब प्रबंधक कमेटी के मुताबिक राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आमंत्रण स्वीकार कर लिया है और वे समारोह के दौरान पटना साहिब में मत्था टेकने पहुंचेंगे. कमेटी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट शैलेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों समापन समारोह में पहुंचेंगे. इसको लेकर शनिवार को मुख्य सचिव के साथ बैठक भी होगी व तैयारियों को अंतिम रूप दिया जायेगा.
बिहार : दुनिया भर में होगा सीधा प्रसारण
पटना : 350वें प्रकाश पर्व के समापन समारोह के भी सभी कार्यक्रमों का सभी प्रमुख चैनलों पर लाइव टेलीकास्ट किया जायेगा. देश के प्रमुख टीवी चैनलों के साथ ही राज्य सरकार की वेबसाइट पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की जायेगी.
इसमें प्रमुख पंजाबी चैनलों से लेकर देश के हिंदी और अन्य भक्ति चैनल, न्यूज चैनल चैनलों के अलावा राज्य सरकार के पर्यटन विभाग की वेबसाइट और 350वें प्रकाश पर्व की वेबसाइट भी शामिल होगी.
पर्यटन विभाग और तख्त हरमंदिर साहिब कमेटी ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है. टीवी चैनलों के अलावा रेडियो चैनलाें के साथ भी बातचीत हो चुकी है. सभी प्रमुख चैनलों ने कहा है कि वे इस प्रमुख कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचायेंगे.
विदेश में चल रहे चैनलों को भी जोड़ने की तैयारी
इस कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के लिए जितने भी बड़े पंजाबी चैनल हैं, वे तो पहले से ही अपना प्रस्ताव दे चुके हैं. इसके अलावा यूएस, यूके, आॅस्ट्रेलिया और कनाडा के भी चैनलों ने इच्छा जतायी है कि वे इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण करेंगे. उनके साथ भी बातचीत अंतिम दौर में है और इस पर जल्द ही सहमति मिल जाने की उम्मीद भी है. तख्त हरमंदिर साहिब प्रबंधक कमेटी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट शैलेंद्र सिंह ने बताया कि टीवी चैनलों के साथ बातचीत हो चुकी है.
दुनिया के सभी प्रमुख पंजाबी चैनल प्रकाश पर्व के समापन समारोह के कार्यक्रमों का लाइव टेलीकास्ट करेंगे. यह व्यवस्था इस कारण की जा रही है, ताकि गुरु जी के प्रकाश पर्व का दर्शन यहां नहीं पहुंचने वाले लोग भी कर सकें.