बिहार : धुंध ने तोड़ी एयर ट्रैफिक की कमर, 15 फ्लाइट पटना से डायवर्ट

पटना : घने धुंध से शुक्रवार की सुबह पटना एयरपोर्ट के आसपास की विजिबिलिटी काफी घट गयी और दाेपहर 12 बजे तक यह 1200 मीटर के नीचे ही रही. इसके कारण 15 फ्लाइट को डायवर्ट करना पड़ा. इनमें से दो रद्द हो गयीं, जबकि 13 डायवर्ट फ्लाइट बाद में मौसम ठीक होने के बाद वापस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2017 7:49 AM
पटना : घने धुंध से शुक्रवार की सुबह पटना एयरपोर्ट के आसपास की विजिबिलिटी काफी घट गयी और दाेपहर 12 बजे तक यह 1200 मीटर के नीचे ही रही. इसके कारण 15 फ्लाइट को डायवर्ट करना पड़ा.
इनमें से दो रद्द हो गयीं, जबकि 13 डायवर्ट फ्लाइट बाद में मौसम ठीक होने के बाद वापस पहुंचीं. देर शाम से रात 11 बजे तक यह सिलसिला जारी रहा. कंजेशन के कारण तीन-चार घंटे देर से उड़ीं. इससे िवमान यात्रियों को काफी परेशान का सामना करना पड़ा और उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ा.
13 डायवर्ट विमान आये वापस
गो एयर की दिल्ली से दोपहर 11 बजे पटना आने वाली फ्लाइट भी खराब मौसम के कारण रांची डायवर्ट कर दी गयी थी, जो शाम चार बजे पटना आयी. इसी तरह स्पाइस जेट की दो फ्लाइट डायवर्ट हुईं. बेंगलुरु से आने वाली उसकी फ्लाइट पटना के बजाय कोलकाता डायवर्ट हुई, जबकि कोलकाता से आने वाली फ्लाइट को डायवर्ट कर वापस कोलकाता ही भेजना पड़ा. मौसम ठीक होने के बाद ये दोनों फ्लाइट कोलकाता से वापस पटना आयीं. अन्य एयरलाइनों का भी कमोबेश यही हाल था. कुल 13 फ्लाइट डायवर्ट होने के बाद पटना एयरपोर्ट पर वापस आयीं, जिनमेें सबसे फ्लाइट अधिक इंडिगो की थीं.
कम विजिबिलिटी
गो एयर की बेंगलुरु-पटना-रांची व जेट की दिल्ली-पटना फ्लाइट रद्द
गो एयर की फ्लाइट संख्या 272, जाे बेंगलुरु से पटना होते हुए रांची जाती है, पटना एयरपोर्ट के ऊपर लंबे समय तक चक्कर लगाने के बाद भी दोपहर 11:30 बजे विजिबिलिटी कम होने नहीं उतर सकी और सीधे रांची चली गयी. फिर वहां से सीधे बेंगलुरु लौट गयी.
इस विमान से पटना से रांची जानेवाले यात्रियों को शाम तीन बजे मुंबई से पटना होते हुए रांची जाने वाली फ्लाइट संख्या 585 से भेजा गया. जेट एयरवेज की दिल्ली से आने वाली फ्लाइट संख्या 730 को खराब मौसम के कारण पटना एयरपोर्ट पर उतारने के बजाय वाराणसी डायवर्ट कर दिया गया. मौसम ठीक होने के बाद भी वह विमान पटना नहीं आया. उसे भी रद्द कर दिया गया और उसके यात्रियों को दूसरे विमान से यहां भेजा गया.

Next Article

Exit mobile version