प्रेम में विफल युवक ने दी जान
खगौल : थाना क्षेत्र के लालचैक छोटी बदलपुरा में गली से पुलिस ने एक युवक देव कुमार (38 वर्ष) का शव बरामद किया. वह सांईं यामाहा मोटरसाइकिल सर्विस सेंटर, रूपसपुर में मेकैनिक का काम करता था. वह सहरसा के मीर टोला का निवासी था. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह में देखा गया कि अचेतावस्था […]
खगौल : थाना क्षेत्र के लालचैक छोटी बदलपुरा में गली से पुलिस ने एक युवक देव कुमार (38 वर्ष) का शव बरामद किया. वह सांईं यामाहा मोटरसाइकिल सर्विस सेंटर, रूपसपुर में मेकैनिक का काम करता था. वह सहरसा के मीर टोला का निवासी था.
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह में देखा गया कि अचेतावस्था में एक युवक पड़ा है. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने युवक के पास से सुसाइड नोट बरामद किया गया है, जिसमें दो सगी बहनों का जिक्र है. उसके आधार पर एक लड़की से पूछताछ की, तो उसने शव को देख कर पहचाने से इनकार कर दिया.
मामले की छानबीन के बाद पुलिस दोनों लड़कियों को पूछताछ के लिए थाने लेकर आयी. सुसाइड नोट में उसने लिखा है, मेरा नाम देव है. मेरी मौत के लिए छोटी बदलपुरा की दो लड़कियां (बहनें) जिम्मेवार हैं. दोनों बहनें मिल कर मुङो मेंटल टॉर्चर करती हैं, जिससे तंग आकर यह कदम उठा रहा हूं.
मेरी इच्छा है कि मेरे मरने के बाद मेरे शव को उस लड़की (नाम का जिक्र) को सौंप दें. पूछताछ में उस लड़की ने बताया कि नवंबर में देव ने मेरी दीदी के मोबाइल पर फोन किया और मुझसे बात की. इसके बाद बार बार फोन कर परेशान करने लगा. हमेशा रात में फोन कर रोने लगता था. अपने को यामाहा सर्विस सेंटर का इंजीनियर बताया था.
घर बेगूसराय बताया था. शादी करने के लिए दबाव दे रहा था. विरोध करने पर कहता था, तुम्हारे साथ परिवार को फंसा दूंगा और जान दे दूंगा. दीदी ने उसे डांट कर सिम तोड़ कर फेंक दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष शिवाजी प्रसाद ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया. उसके परिजनों को सूचना दे दी गयी है. उन्होंने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लगता है. मृतक के पास से सुसाइड नोट, एक मोबाइल (8083405975), 3260 रुपये व एक पेन बरामद की गयी है. मृतक के शरीर पर जख्म का निशान नहीं है. उन्होंने बताया कि दोनों लड़कियों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया था. दोनों को बयान लेकर छोड़ा गया है.