अमृतसर-हावड़ा एक्स में लूट

आधा दर्जन अपराधियों ने मचायी लूटपाट फतुहा : दानापुर रेल मंडल के पटना-झाझा रेलखंड पर बंकाघाट स्टेशन के पास लुटेरों ने अमृतसर-हावड़ा (डाउन) एक्सप्रेस में यात्रियों के साथ जम कर लूटपाट की और विरोध करने पर मारपीट भी की. हालांकि, रेल प्रशासन ने घटना से अनभिज्ञता प्रकट की है. मिली जानकारी के अनुसार, हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2014 5:39 AM

आधा दर्जन अपराधियों ने मचायी लूटपाट

फतुहा : दानापुर रेल मंडल के पटना-झाझा रेलखंड पर बंकाघाट स्टेशन के पास लुटेरों ने अमृतसर-हावड़ा (डाउन) एक्सप्रेस में यात्रियों के साथ जम कर लूटपाट की और विरोध करने पर मारपीट भी की. हालांकि, रेल प्रशासन ने घटना से अनभिज्ञता प्रकट की है. मिली जानकारी के अनुसार, हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस शनिवार की देर रात्रि ज्योंहि पटना सिटी स्टेशन से लगभग ढाई बजे रात्रि को खुली, बंकाघाट स्टेशन के समीप आधा दर्जन हथियारबंद लुटेरों ने यात्रियों से लूटपाट शुरू कर दी.

घटना के शिकार बख्तियारपुर निवासी दीपक कुमार व करौटा निवासी निहाल कुमार ने बताया कि हथियारबंद लुटेरों ने दर्जनों यात्रियों से मारपीट कर लाखों रुपये का सामान व नगदी लूटी और चेन पुलिंग कर ट्रेन से उतर गये.

लूट के शिकार यात्री ने एक लुटेरे को पहचान लिया, जो मोकामा के औंटा गांव का गौतम कुमार बताया जाता है. पहचाने जाने के बाद दोनों में गाली-गलौज हुआ, पर लुटेरा यात्री को मारपीट कर उतर गया. इस संबंध में फतुहा रेल प्रभारी से पूछा गया, तो उन्होंने घटना से साफ इनकार कर दिया.

माता-पिता को मारपीट कर किया जख्मी : फतुहा. थाना क्षेत्र के सुकुलपुर गांव में एक पुत्र व पौत्र ने अपने वृद्ध माता-पिता को मारपीट कर जख्मी कर दिया. वृद्ध माता-पिता राजपति देवी व रामप्रीत यादव ने फतुहा थाना में लिखित आवेदन दिया है और आरोप लगाया है कि मेरा बेटा उमेश यादव व उसका पुत्र रुदल यादव बराबर मारपीट करता है और खाना नहीं देता है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version