बोलेरो के धक्के से बच्चे की गयी जान, जाम
बिक्रम : रानी तालाब थाना क्षेत्र के पकरंधा गांव के समीप शुक्रवार को बोलेरो के धक्के से छह वर्षीय बालक की मौत हो गयी. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा बिहटा-पतूत मार्ग पर शव को रख कर जाम कर दिया. दोपहर तीन बजे के बाद से सड़क जाम कर लोग मुआवजे की मांग करने लगे. प्रत्यक्षदर्शियों […]
बिक्रम : रानी तालाब थाना क्षेत्र के पकरंधा गांव के समीप शुक्रवार को बोलेरो के धक्के से छह वर्षीय बालक की मौत हो गयी. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा बिहटा-पतूत मार्ग पर शव को रख कर जाम कर दिया. दोपहर तीन बजे के बाद से सड़क जाम कर लोग मुआवजे की मांग करने लगे.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया ग्राम तरेत पाली, थाना नोबतपुर निवासी कन्हाई पासवान का पुत्र प्रकाश कुमार अपने ननिहाल वीरा पासवान के यहां शिवपुर गांव आया था. घटना की सूचना पाकर रानी तालाब थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा कर जाम हटवाया. इसके बाद पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल,पालीगंज भेजा.