लापता युवक प्रकरण में आधा दर्जन लोग नामजद

पटना सिटी : खाजेकलां थाना के केशव राय गली में किराये के मकान में रहने वाले सुनील मालाकार के लापता पुत्र छोटू मालाकार की तलाश में चौक व खाजेकलां थानों की पुलिस जुट गयी है. हालांकि, मां अनिता देवी के बयान पर खाजेकलां थाना में आधा दर्जन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है, जो केशव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2017 8:01 AM
पटना सिटी : खाजेकलां थाना के केशव राय गली में किराये के मकान में रहने वाले सुनील मालाकार के लापता पुत्र छोटू मालाकार की तलाश में चौक व खाजेकलां थानों की पुलिस जुट गयी है.
हालांकि, मां अनिता देवी के बयान पर खाजेकलां थाना में आधा दर्जन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है, जो केशव राय गली के हैं. आरोपित घर छोड़ फरार हैं. पुलिस की मानें, तो इस मामले में जितेंद्र राय, धर्मेंद्र कुमार, रमेश, गोलू, मनीष व सुरेश राय को आरोपित किया गया है.
आरोपित सभी सुरेश राय के पुत्र हैं. मां ने दर्ज मामले में हत्या कर शव गायब करने की आशंका जतायी है. हालांकि, नामजद अभियुक्तों के घर पुलिस ने छापेमारी की, लेकिन सब फरार मिले. पुलिस का कहना है कि घटना से जुड़े कुछ सुराग मिले हैं, जिस पर जांच चल रही है. बताते चलें कि बीते 27 अक्तूबर को छोटू चौक थाना के चौकशिकारपुर गौरेया स्थान स्थित अपने पुराने घर से निकला था. इसके बाद से लापता है.
भाजपा नेताओं का दल शुक्रवार को पीड़ित परिवार से मिला. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व पूर्व पार्षद लल्लू शर्मा, सुरेंद्र प्रसाद, प्रेम चौधरी, राकेश शर्मा व जगदीश शर्मा पीड़ित परिवार से मिले और घटना की जानकारी मां अनिता देवी व पिता सुनील मालाकार से ली. इन लोगों ने लापता युवक की तलाश करने की मांग प्रशासन से की.

Next Article

Exit mobile version