रेलकर्मी की पत्नी की मौत से नाराज कर्मियों का प्रदर्शन आज

पटना : पटना जंक्शन स्थित रेलवे सुपर स्पेशयिलिटी अस्पताल में इलाज के नाम पर मरीजों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. यही वजह है कि यहां आये दिन मरीजों की मौत की घटना सामने आ रही है. अभी ताजा उदाहरण एक रेलकर्मी की पत्नी दीपिका जयसवाल के तौर पर देखा जा सकता है. गॉल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2017 8:04 AM
पटना : पटना जंक्शन स्थित रेलवे सुपर स्पेशयिलिटी अस्पताल में इलाज के नाम पर मरीजों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. यही वजह है कि यहां आये दिन मरीजों की मौत की घटना सामने आ रही है.
अभी ताजा उदाहरण एक रेलकर्मी की पत्नी दीपिका जयसवाल के तौर पर देखा जा सकता है. गॉल ब्लाॅडर में स्टोन के बाद उसकी सर्जरी तो कर दी गयी, लेकिन अच्छा ट्रीटमेंट नहीं होने के चलते महिला मरीज की मौत हो गयी. यह कहना है इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव का. एसएनपी श्रीवास्तव ने कहा कि अस्पताल में सिर्फ एक वेंटिलेटर है इसके अभाव में गंभीर मरीजों को वेंटिलेटर नहीं मिल पाता है.
न्होंने कहा कि अस्पताल में सुविधा की मांग और महिला मरीज की मौत को लेकर आज यूनियन अस्पताल में एमडी के समक्ष प्रदर्शन करेंगे. वहीं, मीडिया प्रभारी एके शर्मा व सुनील सिंह ने कहा कि आज अस्पताल प्रदर्शन के दौरान अस्पताल में सुविधाओं की मांग करेंगे. इसमें युवा सचिव नीरज कुमार सहित कई रेल कर्मचारी रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version