आईजीआईएमएस : मेस इंचार्ज को डेंगू, छात्रों का खाना बंद
पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के हॉस्टल में रह कर मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों को पिछले चार दिनों से मेस का खाना नहीं मिल रहा है. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण मेस इंचार्ज राजकुमार को डेंगू होना बताया जा रहा है. राजकुमार को डेंगू होने से मेस बंद है, नतीजन छात्रों को […]
पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के हॉस्टल में रह कर मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों को पिछले चार दिनों से मेस का खाना नहीं मिल रहा है. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण मेस इंचार्ज राजकुमार को डेंगू होना बताया जा रहा है. राजकुमार को डेंगू होने से मेस बंद है, नतीजन छात्रों को बाहर खाना पड़ रहा है.
इतना ही नहीं अस्पताल सूत्रों की मानें तो आईजीआईएमएस के गैस्ट्रो विभाग के एक सीनियर डॉक्टर को भी डेंगू ने अपने चपेट में ले लिया है. इससे वह मरीज को देखना बंद कर दिये हैं. छात्रों का कहना है कि आईजीआईएमएस में इन दिनों गंदगी का अंबार लगा हुआ है यही वजह है कि डेंगू हो रहा है.
जांच में मिले डेंगू व चिकनगुनिया के मरीज
पटना सिटी : डेंगू का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को अगमकुआं स्थित आरएमआरआई में हुई जांच में डेंगू के 41 नमूनों में सात मरीज व चिकनगुनिया के 41 नमूनों में 12 मरीज मिले हैं. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेडिसिन विभाग में डेंगू पीड़ित चार मरीज भर्ती हैं.