स्कूल के रास्ते पर छात्रा से छेड़खानी

पटना : गर्दनीबाग थाने के यारपुर निवासी एक सरकारी कर्मी की बेटी को मुहल्ले के ही दो लफंगे जाते-आते वक्त हमेशा छेड़खानी करते रहते हैं. किशोरी एक निजी स्कूल में दसवीं की छात्र है. बताया जाता है कि स्कूल से आने-जाने के दौरान उक्त छात्र पर दोनों मनचले ईल फब्तियां कसते हैं. उन दोनों युवकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2014 5:41 AM

पटना : गर्दनीबाग थाने के यारपुर निवासी एक सरकारी कर्मी की बेटी को मुहल्ले के ही दो लफंगे जाते-आते वक्त हमेशा छेड़खानी करते रहते हैं. किशोरी एक निजी स्कूल में दसवीं की छात्र है. बताया जाता है कि स्कूल से आने-जाने के दौरान उक्त छात्र पर दोनों मनचले ईल फब्तियां कसते हैं. उन दोनों युवकों प्रिंस व करण की हिम्मत इतनी बढ़ी हुई है कि वे लोग शाम होने के बाद शराब के नशे में धुत होकर छात्र के घर के दरवाजे पर उसका नाम ले कर चिल्लाते हैं.

इससे भी जब मन नहीं भरता है, तो शराब की खाली बोतल को घर की दीवार पर मार कर फोड़ते हैं. इससे पीड़िता व उसके परिजन काफी दहशत में हैं. इस बाबत पीड़िता के पिता रविवार को सचिवालय डीएसपी डॉ मो शिबली नोमानी के पास पहुंचे और दोनों युवकों के खिलाफ लिखित शिकायत की है. उन्होंने बताया कि वे और उनकी पत्नी सरकारी विभाग में कर्मचारी हैं और दोनों लफंगे उनकी बेटी को परेशान व छेड़खानी करते हैं.

घर के अंदर शराब की बोतल फेंकते हैं. साथ ही बेटी का नाम लेकर जोर-जोर से चिल्लाते हैं. उन दोनों की हरकतें लगातार बढ़ती ही जा रही है. इधर डॉ नोमानी ने गर्दनीबाग पुलिस को मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों लफंगों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version