सूर्य और शनि का संयोग, जानिए… 12 राशियों पर असर

सूर्यदेव का वृश्च‌िक राश‌ि में आगमन 16 नवंबर को रात्रि 12 बजकर 11 मिनट से प्रवेश हो जायेगा. सूर्य ग्रहों का राजा है और दुनिया भर में प्रकाश का कारक है. शनि ग्रहों का सेवक और अंधकार से संबंध रखता है. इस समय शन‌ि ग्रह वृश्च‌िक राश‌ि में बैठे हैं और अब सूर्य का गोचर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2017 7:33 PM

सूर्यदेव का वृश्च‌िक राश‌ि में आगमन 16 नवंबर को रात्रि 12 बजकर 11 मिनट से प्रवेश हो जायेगा. सूर्य ग्रहों का राजा है और दुनिया भर में प्रकाश का कारक है. शनि ग्रहों का सेवक और अंधकार से संबंध रखता है. इस समय शन‌ि ग्रह वृश्च‌िक राश‌ि में बैठे हैं और अब सूर्य का गोचर इस राश‌ि में हो गया है. माना जाता है कि सूर्य और शन‌ि प‌िता-पुत्र हैं, लेक‌िन इनके बीच शत्रुभाव है. ऐसे में वृश्च‌िक राश‌ि में जब ये दोनों ग्रह म‌िलेंगे तब यह आपकी राश‌ि पर क्या असर डालेंगे. शनि वर्फ एवं ओस के स्वामी है. इस कारण ठंड एवं कोहरे का असर होने लगेगा.

जानिए…

मेष राशि के जातक इस समय लड़ाई-झगड़े से दूर रहें तो अच्छा होगा. घर में शांति बनी रहेगी, परंतु क्रोध पर काबू रखें. राश‌ि से आठवें घर में शन‌ि, सूर्य और बुध का संयोग हो रहा है. स्वास्‍थ्य का ध्यान रखना होगा. जोख‌िम लेने से बचें, चोट लग सकती है. नौकरी में व्यवसाय में स्‍थ‌ित‌ि सामान्य रहेगी, लेक‌िन संच‌ित धन से खर्च करना पड़ सकता है. क‌िसी कारण से जमा पूंजी में कमी आयेगी. न‌िकट संबंध‌ियों से मतभेद हो सकता है.

वृषभ राशि के जातकों के लिए व्यवसाय के लिए अच्छा समय है. निवेश करना चाहते हैं तो शेयर बाजार और संपत्ति में पैसा लगाना ठीक रहेगा. नये क्षेत्र में निवेश की सोच रहे हैं, तो सोच-समझकर करें. भविष्य में निवेश का अच्छा फल मिलेगा. परिवार में उथल-पुथल रहेगी. साझेदारी के काम संभलकर करें. शन‌ि, सूर्य की दृष्ट‌ि राश‌ि पर रहेगी और राश‌ि स्वामी शुक्र की सूर्य, शन‌ि से दूसरे और बारहवें घर का संबंध बन रहा है, जो स्वास्‍थ्य संबंधी परेशानी एवं बचत में कमी का संकेत दे रही है. इन द‌िनों भौत‌िक वस्तुओं के प्रत‌ि लालसा बढ़ सकती है, जो खर्चे को बढ़ायेगी.

मिथुन राशि के जातक क्षमता और धैर्य के बल पर आर्थिक मुश्किलों से पार पा लेंगे. व्यवसाय में हड़बड़ी में लिया गया निर्णय नुकसान पहुंचा सकता है. एकाएक पैसा कमाने की बजाय दीर्घ लाभ के लिए सोचें. राश‌ि में से छठे घर में सूर्य, शन‌ि और राश‌ि स्वामी बुध का त्र‌िग्रही योग बनना संकेत दे रहा है क‌ि स्वास्‍थ्य के मामले में सावधानी बरतनी चाह‌िये. खर्चे बढ़ेंगे. अन‌िद्रा की श‌िकायत हो सकती है. व‌िरोध‌ी स‌िर उठायेंगे, इसल‌िए छुपे हुए शत्रुओं से सावधान रहें. यात्रा के योग हैं.

कर्क राशि
के जातकों के लिए आर्थिक परेशानियां सिर पर होंगी. एक के बाद एक अड़चनें सामने होंगी. व्यवसाय में विवाद से बचना श्रेयस्कर होगा. जमीन-जायदाद संबंधी किसी दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने को टालें. छात्रों को अपनी पढ़ाई पर व‌िशेष ध्यान देना होगा, लापरवाही से परेशानी हो सकती है. संतान संबंधी मामलों को लेकर कठ‌िनाई का सामना करना होगा. व्‍यवसाय‌ियों को लाभ में कमी का सामना करना होगा. बचत भी प्रभाव‌ित हो सकती है.

सिंह राशि
के जातकों के लिए अचल संपत्ति जैसे व्यवसाय में लाभ के योग हैं. कोई संपत्ति के विक्रय से लाभ हो सकता है. सफलता के योग हैं. राश‌ि से चौथे घर में सूर्य, शन‌ि एवं बुध का संयोग बना है. नौकरी-व्यवसाय में इन द‌िनों अध‌िक मेहनत और संघर्ष करना पड़ सकता है. अधिकारियों से सहयोग मिलेगा. परिवार में अनबन या माता की सेहत को लेकर परेशानी हो सकती है. व्यस्तता बढ़ेगी. मानस‌िक तौर पर परेशान रह सकते हैं.

कन्या राशि के जातकों के लिए राश‌ि से तीसरे घर में सूर्य का शन‌ि और बुध के साथ आना आपके ल‌िए लाभप्रद रह सकता है. साहस‌िक और जोख‌िम भरा न‌िर्णय लेकर लाभ उठा सकते हैं. प्रभाव बढ़ेगा व शत्रु परास्त होंगे. परिजनों से मनमुटाव हो सकता है, संयम से काम लें. नौकरी-व्यवसाय में स्‍थ‌ित‌ि कुल म‌िलाकर अनुकूल रहेगी. स्वास्थ्य संबंधित सेवाओं के क्षेत्र में काम करते हैं, तो शुभ समाचार व वित्तीय लाभ मिलेगा. शुभ कार्यों पर खर्चें होंगे. आंखों में तकलीफ हो सकती है. सगे-संबंध‌ियों से मेल-मुलाकात हो सकती है.

तुला राशि के जातकों को आर्थ‌िक मामलों में संतुलन बनाए रखने की जरूरत है. शुभ कार्यों पर व्यय होगा. आंखों में तकलीफ हो सकती है. कुछ समस्याएं अचानक आने से परेशान हो सकते हैं. सगे-संबंध‌ियों से मेल मुलाकात हो सकती है. व्यस्तता बढ़ेगी. सूर्य के संयोग से स्वास्‍थ्य के मामले में थोड़ी सावधानी रखनी होगी.

वृश्चिक राशि के जातकों को राश‌ि में बनने वाला त्र‌िग्रही योग मानस‌िक तौर पर परेशान करेगा. क्रोधी और च‌िड़च‌िड़े रह सकते हैं. परिवार में आपसी मतभेद और तनाव हो सकता है. कार्यक्षेत्र में ऊर्जा बनाये रखें. लंबी दूरी की यात्रा करते हैं तो भविष्य में बहुत तरह के लाभ मिल सकते हैं. आर्थिक रूप से अच्छा समय है. आय के साधन भी सुदृढ़ व स्थिर रहेंगे. जहां तक संभव हो, धन संचित करें.

धनु राशि के जातकों की राश‌ि से बारहवें घर में सूर्य, शन‌ि और बुध का संयोग कुल म‌िलाकर अनुकूल रहेगा. शत्रु परास्त होंगे. संभलकर चलेंगे तो व्यय पर न‌ियंत्रण रख सकते हैं. स्वास्‍थ्य के मामले में थोड़ी सावधानी रखनी होगी. यात्रा करनी पड़ सकती है. व्यापार में सरकारी लेन- देन है तो बड़ा फायदा होने वाला है. यश और मान-सम्मान मिलेगा.

मकर राशि के जातकों को सेहत को लेकर सजग रहना होगा. स्वास्थ्य पर व्यय संभव है. आय बढ़ाने के ल‌िए मेहनत करना होगी. संतान संबंधी व‌िषयों को लेकर परेशान हो सकते हैं. आयात-निर्यात के धंधे में बहुत अच्छा समय है. किसी विदेशी से साझेदारी के संकेत हैं और लाभ होगा. व्यापार का विस्तार संभव है.

कुंभ राशि के जातकों के स्वामी शन‌ि के साथ सूर्य का संयोग नौकरी-व्यवसाय में परेशानी दे सकता है. काम का दबाव बना रहेगा, मेहनत का आपको लाभ म‌िलेगा. अध‌िकारियों से वाद-व‌िवाद में न पड़ें. सुख-सुव‌िधाओं और आराम में कमी महसूस कर सकते हैं. माता की सेहत को लेकर च‌िंता बढ़ सकती है. वाहन संबंधी मामलों में खर्चे होंगे. वरिष्ठ सहयोगियों के साथ मधुर संबंध बनाए रखें. आर्थिक फायदा होगा.

मीन राशि के जातकों के लिए आलस नुकसानदायक होगा. अपनी मेहनत और लगन से कार्य को सफल बनाने की कोश‌िश करें. धर्म-कर्म के मामले में उलझन की स्‍थ‌ित‌ि में रहेंगे. प‌िता से सहयोग के ल‌िए तालमेल बनाए रखें. खर्चे पर काबू रखें. निवेश के लिए सारे विकल्प तलाशिए. नयी जानकारियां मिलेंगी जिससे बड़ा आर्थिक लाभ होगा.

Next Article

Exit mobile version