विशेष दर्जे पर नीतीश नहीं दूर कर सके तकनीकी अड़चन : सत्यव्रत
रघुराम राजन कमेटी की रिपोर्ट विचाराधीन पटना : बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने पर सफाई देते हुए प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सत्यव्रत चतुर्वेदी ने इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेवार ठहराया. सदाकत आश्रम में संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि विशेष राज्य के दज्रे के लिए जो आवश्यक तकनीकी अड़चन थी, […]
रघुराम राजन कमेटी की रिपोर्ट विचाराधीन
पटना : बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने पर सफाई देते हुए प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सत्यव्रत चतुर्वेदी ने इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेवार ठहराया. सदाकत आश्रम में संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि विशेष राज्य के दज्रे के लिए जो आवश्यक तकनीकी अड़चन थी, उसे राज्य सरकार दूर नहीं कर सकी.
हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि इसको लेकर किस तरह की अड़चन थी. उन्होंने कहा कि यदि बिहार सरकार द्वारा कानूनी अड़चन को दूर कर दिया जायेगा, तो केंद्र सरकार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने पर विचार करेगी. उन्होंने कहा कि रघुराम राजन कमेटी की रिपोर्ट विचाराधीन है. इसका अध्ययन करने के बाद सभी दलों के साथ वार्ता के बाद इस पर आगे निर्णय लिया जायेगा.
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के नाम पर विशेष पैकेज देने की बात कर रहे हैं. एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि संसद में आठ माह पहले ही बिहार को विशेष राज्य को दर्जा देने के मामले में मंत्री का बयान संसद में रेकॉर्ड है.