14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2019 तक बनेगा एक्सप्रेस-वे 11 घंटे में पटना-दिल्ली का सफर

नयी दिल्ली :राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से पटना तक का सफर आनेवाले समय में मात्र 11 घंटे में पूरा किया जा सकेगा. इसके लिए केंद्र सरकार एक नयी योजना बना रही है. फिलहाल एक हजार एक सौ किमी का सफर 18 घंटे में पूरा होता है. केंद्र सरकार इस प्रोजेक्ट को उत्तर प्रदेश और बिहार सरकार […]

नयी दिल्ली :राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से पटना तक का सफर आनेवाले समय में मात्र 11 घंटे में पूरा किया जा सकेगा. इसके लिए केंद्र सरकार एक नयी योजना बना रही है. फिलहाल एक हजार एक सौ किमी का सफर 18 घंटे में पूरा होता है. केंद्र सरकार इस प्रोजेक्ट को उत्तर प्रदेश और बिहार सरकार के साथ मिल कर शुरू करने की योजना बना रही है. इसकी डेडलाइन 2019 रखी गयी है.

एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक हाइवे निर्माण के इस प्रोजेक्ट में रिंग रोड्स और एक्सप्रेस-वे का नेटवर्क तैयार होगा. दरअसल, दिल्ली से यूपी होकर बिहार जाने का सफर यमुना एक्सप्रेस से थोड़ा आसान हुआ है, लेकिन यहां भी जाम रहता है.

180 किमी के एक्सप्रेस-वे को 2000 करोड़
यूपी एक्सप्रेस-वे इंडस्ट्रियल डेवलेंपमेंट ऑथोरिटी के सीइओ अवनीश के अवस्थी का कहना है कि यह कदम फायदेमंद सिद्ध होगा. उनके मुताबिक इसके लिए चार नये प्रोजेक्ट शुरू किये गये हैं. पटना एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट उसी का हिस्सा होगा. 180 किमी लंबे इस एक्सप्रेस-वे के लिए 2000 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान रखा गया है. इसे नेशनल हाइवे ऑथोरिटी पूरा करेगी. इस प्रोजेक्ट की जानकारी बिहार सरकार को दे दी गयी है.
पटना-लखनऊ की दूरी भी होगी कम
इसी प्रोजेक्ट का एक हिस्सा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे है, जो अगले साल मार्च तक शुरू हो जायेगा. 350 किमी लंबा यह एक्सप्रेस -वे लखनऊ काे गाजीपुर सिटी से जोड़ेगा. पटना एक्सप्रेस गाजीपुर सिटी के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे जुड़ेगा. इसके जुड़ने से लखनऊ
से पटना की दूरी भी कम हो जायेगी.
ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे से पटना को जोड़ने के लिए डीपीआर तैयार होगी. इसके बाद ही सुनिश्चित होेगा कि किधर से ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे का निर्माण हो. फिलहाल कोई रूट निर्धारित नहीं हुआ है.
अमृत लाल मीणा, प्रधान सचिव, पथ निर्माण विभाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें