मेडिकल प्रवेश परीक्षा में शामिल नहीं होंगे निष्कासित 79 अभ्यर्थी

पटना. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने वर्ष 2015 में ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट (एआईपीएमटी) से लेकर नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट)-2017 तक में कदाचार व परीक्षा नियमों का उल्लंघन करते पकड़े गये 79 अभ्यर्थियों के मेडिकल परीक्षा में शामिल होने पर आजीवन रोक लगा दी है. कुल मिला कर ऐसे अभ्यर्थियों को मेडिकल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2017 10:02 AM
पटना. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने वर्ष 2015 में ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट (एआईपीएमटी) से लेकर नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट)-2017 तक में कदाचार व परीक्षा नियमों का उल्लंघन करते पकड़े गये 79 अभ्यर्थियों के मेडिकल परीक्षा में शामिल होने पर आजीवन रोक लगा दी है. कुल मिला कर ऐसे अभ्यर्थियों को मेडिकल प्रवेश परीक्षा से हमेशा से लिए निष्कासित कर दिया गया है. बोर्ड ने समय-समय पर हुई बैठकों में लिये गये निर्णय के आधार पर निष्कासित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है.

सूची के अनुसार एआईपीएमटी-2015 में कदाचार करते पकड़े गये 53 अभ्यर्थियों को निष्कासित किया गया है. इनमें 26 अभ्यर्थी परीक्षा कक्ष में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग करते पकड़े गये थे.

वर्ष 2016 की परीक्षा में बारकोड के साथ छेड़छाड़, वेश बदल कर परीक्षा देते 19 परीक्षार्थियों को पकड़ा गया था. जबकि नीट-2017 में एडमिट कार्ड, बारकोड व कॉपी से छेड़छाड़ तथा पुर्जे के साथ 7 परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में पकड़े गये थे.

Next Article

Exit mobile version